कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एकतरफा प्यार में युवक ने दोनों हाथों की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और वह जिला अस्पताल मे भर्ती है।
दरअसल, पूरा मामला कवर्धा जिले के बजार चारभाटा चौकी अंतर्गत गोछिया गांव का है, जहां एकतरफा प्यार में पागल युवक रुपेश कौशिक उम्र 24 साल ने प्रेमिका को पाने के खातिर अपने दोनों हाथों की नस काट ली जिसके चलते युवक का अधिक खून बह गया और वह सड़क पर बेहोश होकर गिर गया।
युवक की हालत नाजुक
परिजनों ने डॉयल 112 की पुलिस टीम को मामले की सूचना दी। इसके बाद घायल युवक को पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है, लेकिन हालत नाजुक बनी हुई है।
नाबालिग से था युवक को एकतरफा प्यार
बताया जा रहा है, घायल युवक एक नाबालिग से एकतरफा प्यार करता था। कई बार गांव व परिजनों ने युवक को डांटा और समझाया था और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की लिखित में माफीनामा भी दिया था। लेकिन युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और सोमवार को उसने दोनों हाथों की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। फिलहाल, घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।