---विज्ञापन---

कवर्धा: वनांचल क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था बनाने पर विशेष जोर, जल जीवन मिशन के तहत लगाए जा रहे हैं हैंडपंप

कवर्धा: कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर बैगा एवं आदिवासी बाहूल बोड़ला विकासखंड के वनांचल क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था बनाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विशेष जोर दिया जा रहा है। पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता जीपी गौड़ ने बताया कि बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत राजाढ़ार के आश्रित ग्राम बेलापानी में जल […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: May 18, 2023 09:45
Share :
Chhattisgarh

कवर्धा: कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर बैगा एवं आदिवासी बाहूल बोड़ला विकासखंड के वनांचल क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था बनाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विशेष जोर दिया जा रहा है। पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता जीपी गौड़ ने बताया कि बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत राजाढ़ार के आश्रित ग्राम बेलापानी में जल जीवन मिशन के तहत कार्य प्रगतिरत है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत राजाढ़ार के आश्रित ग्राम जामपानी, शंभूपीपर के आश्रित ग्राम बरहापानी और बोक्करखार के आश्रित ग्राम आमापानी में जल जीवन मिशन के तहत सोलर आधारित नल जल योजना स्वीकृत है।

गौड़ ने बताया कि बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत राजाढ़ार के आश्रित ग्राम बेलापानी जामपानी, शंभूपीपर के आश्रित ग्राम बरहापानी और बोक्करखार के आश्रित ग्राम आमापानी में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत राजाढ़ार के आश्रित ग्राम बेलापानी की जनसंख्या 165 है। ग्राम में 02 हैंण्डपंप, 01 सिंगलफेस पावर पंप है, बेलापानी में आवश्यक सुधार कार्य करते हुए हैण्डपंप चालू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत राजाढ़ार के आश्रित ग्राम जामपानी में जनसंख्या 151, ग्राम में 05 हैंण्डपंप, 01 सिंगलफेस पावर पंप, शंभूपीपर के आश्रित ग्राम बरहापानी में जनसंख्या 231, ग्राम में 01 हैंण्डपंप, 01 सोलर पंप और बोक्करखार के आश्रित ग्राम आमापानी जनसंख्या 387, ग्राम में 11 हैंण्डपंप, 01 सोलर पंप है, इन गांवों में पेयजल स्त्रोत उपलब्धता पर्याप्त है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: May 18, 2023 09:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें