International Yoga Day 2023: योग दिवस छत्तीसगढ़ में काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। नेता से लेकर आम लोग तक योग दिवस के अवसर पर योगाअभ्यास किया। रायपुर में भी योग उत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही लोग योग दिवस के अवसर पर उत्साह के साथ लोग योगासन करते दिखे।
योग आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने किए आसान
योग आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के साथ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रायपुर जिला मुख्यालय के जोरा ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने योग के आसान लगाए।
उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने किया प्राणायाम
उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का सार्थक संदेश दिया। इस अवसर पर मंत्री श्री लखमा ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री लखमा ने प्राणायाम के साथ योग से जुड़े अन्य आसन का भी अभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ रहने के साथ ही ऊर्जावान बना रहता है। आज की भागदौड़भरी जीवनशैली में योग हमें आत्मिक शांति भी प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दी प्रदेशवासियों
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को प्रदेशवासियों दी हैं। इस अवसर पर सीएम भूपेश ने कहा कि योग मूल रूप से शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है। योग करने से शारीरिक शक्ति, सकारात्मकता और आंतरिक भावनात्मक मजबूती मिलती है।