---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ को कैंसर मुक्त बनाने की पहल; बालको मेडिकल सेंटर ने पहले दिन बताए ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के उपाय

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पहली बार कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ाई के खिलाफ एडवांस मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बालको मेडिकल सेंटर के ओर से एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। आज इस सम्मेलन का दूसरा दिन है। बीएमसी की ओर से शुरू किए गए वार्षिक सम्मेलन में देश और दुनियाभर के प्रतिष्ठित […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 18, 2023 15:15
Share :
Chhattisgarh News, cancer free Chhattisgarh, Balco Medical Center, breast cancer, Health News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पहली बार कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ाई के खिलाफ एडवांस मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बालको मेडिकल सेंटर के ओर से एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। आज इस सम्मेलन का दूसरा दिन है।

बीएमसी की ओर से शुरू किए गए वार्षिक सम्मेलन में देश और दुनियाभर के प्रतिष्ठित स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। डॉक्टरों ने सर्जरी वर्कशॉप में ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताया। साथ ही नियोऐडजुवेंट कीमो थैरेपी, टारगेटेड थैरेपी, इम्युनोथैरेपी जैसे आधुनिक तरीकों की भी जानकारी दी।

---विज्ञापन---

अभी और आएंगे इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट

बीएमसी की ओर से आयोजित इस समारोह में अंतरराष्ट्रीय स्तर के भी डॉक्टर हिस्सा लेंगे। आयोजन में कैंसर के उपचार के क्षेत्र में विकसित नई सुविधाओं और शोधों के बारे में डॉक्टरों को जानकारी दी जाएगी, जिससे वे जरूरतमंदों को बेहतर इलाज दे सकेंगे। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ आज अपने-अपने प्रेजेंटेशन दिखाएंगे। बीएमसी की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में पहले दो वर्कशॉप कराई जा रही हैं।

पहली वर्कशॉप 17 जून को यानी शनिवार को हुई, जिसमें ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी का सीधा डेमो दिखाया जाएगा। इसके बाद दूसरी वर्कशॉप में केईव्हीएटी-पेशेंट नेविगेशन प्रोग्राम से रूबरू कराएंगे। आज के इस सम्मेलन में प्रीवेंटिव्ह ओंकोलॉजिस्ट, सर्जिकल ओंकोलॉजिस्ट, रेडिएशन, मेडिकल ओंकोलॉजिस्ट, इपीडेमियोलॉजिस्ट, संबधित चिकित्सा विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन प्रैक्टिसनर और कैंसर उपचार क्षेत्र के ट्रेनी आएंगे।

---विज्ञापन---

कैंसर मुक्त भविष्य बनाने की तैयारी

बीएमसी की चेयरपर्सन ज्योति अग्रवाल ने बताया कि बालको मेडिकल सेंटर का लक्ष्य है कि समाज को कैंसर से मुक्त बनाने में योगदान दिया जाए। कैंसर पीड़ितों को बेहतर इलाज और सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़ितों को जिंदगी की नई उम्मीद देने की दिशा में हम एक साथ खड़े हैं और लगातार काम कर रहे हैं। बीएमसी चिकित्सा निदेशक डॉ. भावना सिरोही ने कहा कि कैंसर मुक्त भविष्य के निर्माण में उनके प्रभावी योगदान के मद्देनजर छत्तीसगढ़ कैंसर सम्मेलन-2023 का आयोजन एक बड़ा मौका है।

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 18, 2023 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें