---विज्ञापन---

‘इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड-2022’ मोर रायपुर ऐप को मिला नेशनल ई-गवर्नेंस अवार्ड

रायपुर। भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा जिला स्तरीय उत्कृष्ट ई-गवर्नेंस पहल के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार-2023 “स्वर्ण” रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के “मोर रायपुर ऐप” को प्रदान किया गया है। आज ही आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन संचालित स्मार्ट सिटीज मिशन के शहरों के लिए आयोजित […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 26, 2023 16:45
Share :
India Smart City Award 2022, Mor Raipur app, e Governance Award, Chhattisgarh News, Raipur News

रायपुर। भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा जिला स्तरीय उत्कृष्ट ई-गवर्नेंस पहल के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार-2023 “स्वर्ण” रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के “मोर रायपुर ऐप” को प्रदान किया गया है। आज ही आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन संचालित स्मार्ट सिटीज मिशन के शहरों के लिए आयोजित “इंडिया स्मार्ट सिटी” अवार्ड-2022 की घोषणा भी हुई, जिसमें रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा तैयार किए गए ऑक्सी रीडिंग जोन लाइब्रेरी “नालंदा परिसर” को बेस्ट इनोवेटिव आइडिया अवार्ड मिला है।

यह भी पढ़ें-मेकाहारा में 325 करोड़ से बनेगा 7 मंजिला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल; होगी इतनी क्षमता

---विज्ञापन---

बी.पी. पुजारी स्कूल को बेस्ट सोशल अस्पेक्ट अवार्ड

इस प्रतियोगिता के सामाजिक दृष्टिकोण से किए गए उत्कृष्ट कार्य की श्रेणी में शाला उन्नयन कार्यक्रम के तहत बी.पी. पुजारी स्कूल के भवन जीर्णोद्धार व अधोसंरचना निर्माण को राष्ट्रीय स्तर पर स्थान मिला है। ई-गवर्नेंस पहल के अंतर्गत मोर रायपुर ऐप की प्रणाली को उत्कृष्ट नवाचार माना गया है। इस ऐप के अंतर्गत डिजिटल डोर नंबर, नगर निगम से संबंधित करों के भुगतान, सेवा व शिकायतों के निवारण की प्रणाली तैयार कर नागरिक सेवाओं को हाईटेक करने की दिशा में किए गए पहल को भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा उत्कृष्ट मानते हुए “राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार” प्रदान किया गया है।

नालंदा परिसर को मिला बेस्ट इनोवेशन का अवार्ड

इसके अलावा आज घोषित “इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड-2022” के परिणाम में स्मार्ट सिटी रायपुर के दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को भी राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। इस कांटेस्ट के सामाजिक दृष्टिकोण की श्रेणी में गुजरात के वडोदरा व उत्तर प्रदेश के आगरा शहर के प्रोजेक्ट के बाद रायपुर के बी.पी. पुजारी शाला भवन उन्नयन कार्यक्रम को देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा नवाचारों की श्रेणी में रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा निर्मित नालंदा परिसर को इनोवेशन अवार्ड से नवाजा गया है। इस कैटेगरी में हुगली धारवाड़ व सूरत शहर के प्रोजेक्ट को प्रथम व द्वितीय स्थान मिला है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 26, 2023 04:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें