---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय आज देंगे 183 करोड़ की सौगात; 285 विकास कार्यों की होगी शुरुआत

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को जांजगीर-चांपा के दौरे के दौरान जिले को 183. 41 करोड़ रुपये के 285 विकास कार्यों की सौगात देंगे।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 6, 2025 10:26
Share :
Chhattisgarh CM Vishnudev Sai (29)

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज (6 जनवरी) को जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह जिले में आयोजित कई अलग- अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय जांजगीर-चांपा को 183. 41 करोड़ रुपये के 285 विकास कार्यों की सौगात देंगे। सीएम साय ने इसमें से 118. 39 करोड़ के 112 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, जिसके निर्माण का काम आज से शुरू किया जाएगा। वहीं इसके साथ ही वह 65.02 करोड़ रुपये की लागत से पूरे हुए 173 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

173 कार्यों का होगा लोकार्पण

सीएम विष्णुदेव साय जिले के हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा में 65.02 करोड़ रुपये के 173 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसमें 28.17 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग के 21 कार्य, 7.56 करोड़ रुपये की लागत वाले CGMSC के 8 कार्य, 19.41 करोड़ रुपये की लागत वाले ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 114 कार्य, 2.86 करोड़ रूपए की लागत वाले मुख्यमंत्री ग्राम सड़क के 8 कार्य, 1.19 करोड़ रुपये की लागत के गृह निर्माण मण्डल के 2 कार्य, जनपद पंचायत नवागढ में 2.32 करोड़ रूपए की लागत वाले 8 कार्य, जनपद पंचायत बम्हनीडीह 62 लाख रुपये की लागत से 2 कार्य, नगर पालिका परिषद अकलतरा 47 लाख रुपये की लागत से 1 कार्य, जनपद पंचायत बलौदा में 60 लाख रुपये की लागत से 2 कार्य, जनपद पंचायत पामगढ़ में एक करोड़ रुपये की लागत वाले 4 कार्य, जनपद पंचायत अकलतरा 68 लाख रुपये की लागत से 2 कार्य और कृषि उपज मंडी समिति चांपा में 13 लाख रुपये की लागत वाले 1 कार्य का लोकार्पण होगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Turist को लुभा रही है छत्तीसगढ़ के इन बांध की खूबसूरती; मिलती है ‘मिनी गोवा’ वाली Feeling

112 कार्यों का होगा भूमिपूजन

वहीं, इस मौके पर विष्णुदेव साय 118.39 करोड़ रुपये के 112 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसमें नगर पंचायत राहौद, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नगर पंचायत पामगढ़, नगर पालिका परिषद चांपा, जनपद पंचायत बम्हनीडीह, कृषि उपज मंडी समिति अकलतरा, नगर पालिका परिषद अकलतरा, लोक निर्माण विभाग जल संसाधन संभाग जांजगीर, CGMSC, नगर पंचायत सारागांव, गृह निर्माण मण्डल, जनपद पंचायत नवागढ, जनपद पंचायत बलौदा, जनपद पंचायत पामगढ़, नगर पंचायत नरियरा में, जनपद पंचायत अकलतरा, महिला एवं बाल विकास और कृषि उपज मंडी चांपा समिति के काम शामिल हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 06, 2025 09:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें