Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीते दिन महासमुंद जिले में कई अलग- अलग विकास कार्यों के लोकर्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने 217.17 करोड़ रुपये की लागत के 419 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें से 111 करोड़ रुपये के 335 कार्यों का लोकार्पण किया गया, वहीं 106 करोड़ रुपये के 84 कार्यों का भूमिपूजन किया गया है। इसके अलावा 271 लोगों को करीब 1.25 करोड़ रुपये की सामग्रियां बांटी गई है। इस दौरान कार्य क्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने से छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से भरपूर समर्थन मिल रहा है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जिले के कुल 217 करोड़ 17 लाख रुपए के 419 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।@ChhattisgarhCMO @DPRChhattisgarh #VishnuDeoSai #VishnuKaSushasan #संवर_रहा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/mfUQwLr0qC
— Mahasamund (@MahasamundDist) January 6, 2025
---विज्ञापन---
डबल इंजन की सरकार का फायदा
सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ को नए सड़क और हवाई कनेक्टीविटी समेत कई रेल प्रोजेक्ट की भी मंजूरी मिली हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार ने एक साल के कार्यकाल में ही मोदी की गारंटी के ज्यादातर कामों को पूरा कर दिखाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महासमुंद जिले में विकास का पहिया अब तेजी से घूम रहा है। भविष्य में जिले समेत राज्य के विकास में तेजी आएगी।
यह भी पढ़ें: CG: पीएम जनमन योजना के तहत गरियाबंद को मिली 4 नए Hostels की सौगात, 10 करोड़ रुपये की राशि मंजूर
महासमुंद में टूरिज्म की अपार संभावनाएं
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि महासमुंद जिले में टूरिज्म सेक्टर को लेकर अपार संभावनाएं हैं। यहां प्राचीन नगरी सिरपुर और देवाधिदेव भगवान गंधेश्वरनाथ महादेव की ख्याति है, जो पूरे देश में मशहूर है। इसके अलावा यहां लक्ष्मण मंदिर भी है, जिसे वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में शामिल करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा कोडार जलाशय को इको टूरिज्म सेक्टर के तौर विकसित किया जा रहा है। वहीं शिशुपाल पर्वत का सौंदर्यीकरण करने की दिशा में भी काम जारी हैं।