---विज्ञापन---

महाराष्ट्र के सियासी उलटफेर पर CM बघेल का बड़ा बयान, शरद पवार ने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला। एनसीपी नेता अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल हो गए। उन्हें शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। इस घटनाक्रम पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि शरद पवार ने अभी अपने पत्ते नहीं […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 2, 2023 19:05
Share :
cm bhupesh baghel
cm bhupesh baghel

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला। एनसीपी नेता अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल हो गए। उन्हें शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। इस घटनाक्रम पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि शरद पवार ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

पहले शिवसेना को तोड़ा अब एनसीपी को

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र में हुए सियासी उलटफेर पर कहा कि ‘महाराष्ट्र में पहले शिवसेना को तोड़ा गया और अब NCP को तोड़ा गया। पहले डबल इंजन की सरकार थी अब ट्रिपल इंजन हो गई। यह सरकार नहीं ऑटो रिक्शा हो गई है, तीन चक्के वाली। मैंने देखा की शपथ ग्रहण में फडणवीस और पवार दोनों एक तरफ बैठे मुस्कुरा रहे हैं और दूसरी तरफ शिंदे बैठे हैं जिनका चेहरा उतरा हुआ है। आज की घटना आने वाले समय में होने वाले घटनाक्रम का संकेत दे रही है। शरद पवार ने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं।’

---विज्ञापन---

राजनीतिक उठापठक देखने को मिलेगी

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ‘शपथ ग्रहण समारोह के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे का चेहरा उतरा हुआ था। आज की जो घटना है आने वाले घटनाक्रम के संकेत दे रहा है, मतलब अभी और बहुत कुछ बदलाव होगा। शरद पवार जी ने अभी अपने पूरे पत्ते नहीं खोले यानि आने वाले समय में और भी राजनीतिक उठापटक देखने को मिलेगा। क्योंकि इस प्रकार की जो घटनाक्रम है उसे आम जनता पसंद नहीं करती है। आने वाले समय में इसका असर जरूर दिखाई देगा।’

बता दें कि कांग्रेस महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में शामिल हैं, ऐसे में महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उलटफेर पर कांग्रेस भी पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि अभी सबकी नजर महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उलटफेर पर बनी हुई है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 02, 2023 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें