---विज्ञापन---

सीएम बघेल ने कौही लिफ्ट इरीगेशन योजना का किया लोकार्पण, 2500 हेक्टेयर में होगी सिंचाई

रायपुर: श्रावण मास के अंतिम सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन के कौही में प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक किया, इसके साथ ही इस अवसर पर 7 करोड़ की लागत से बने कौही लिफ्ट इरीगेशन योजना का लोकार्पण भी किया। इससे 2500 हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी। कौही उद्वहन सिंचाई योजना से ग्राम कौही, […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 29, 2023 14:32
Share :
Kauhi Lift Irrigation Scheme, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh government, Chhattisgarh News, Raipur News

रायपुर: श्रावण मास के अंतिम सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन के कौही में प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक किया, इसके साथ ही इस अवसर पर 7 करोड़ की लागत से बने कौही लिफ्ट इरीगेशन योजना का लोकार्पण भी किया। इससे 2500 हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी। कौही उद्वहन सिंचाई योजना से ग्राम कौही, बोरेंदा, जरवाय, केसरा, खम्हरिया, डंगनिया, तर्रीघाट, सोनपुर और सिपकोना के किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा।

सैकड़ों किसानों को मिली राहत

मुख्यमंत्री बघेल ने अपने कौही के पहले दौरे के अवसर पर ही यहां के पुरानी उद्वहन सिंचाई योजना को अपडेट करने की घोषणा की थी। योजनांतर्गत इंटक वेल का रेडियस जो पहले 6 मीटर था इसको 12 मीटर किया गया है। वहीं 150 एच.पी. के पांच वीटी पंप स्टॉल किए गए हैं। जिससे लिफ्ट ऐरीगेशन की क्षमता में कई गुना वृद्धि हुई है। सम्पूर्ण नहर प्रणाली का लाइनिंग कार्य भी किया गया है। कौही उद्वहन सिंचाई योजना की क्षमता बढ़ने से इस क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को राहत पहुंची है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद आबकारी विभाग शख्त, दो दिनों में जब्त की 2340 लीटर शराब

सरकार की योजनाओं से प्रदेश को मिली पहचान

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने क्षेत्र के बारह किसानों को खसरा बी-1, बी-2 अपने कर कमलों से वितरण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों पर भगवान भोले नाथ की कृपा बनी रहे। उन्होंने सभी को सावन सोमवार की बधाई दी। क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप सिंचाई सुविधा विस्तारित होने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी वर्ग के विकास के लिए योजनाएं संचालित कर रही है। सांस्कृतिक गतिविधियों को पुनर्जीवित करने का काम कर रही है। सरकार की योजनाओं से प्रदेश को पहचान मिली है।

---विज्ञापन---

मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण का दिलाया भरोसा

मुख्यमंत्री बघेल ने लोगों की मांग पर मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण का भरोसा दिलाया। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए सेवा का अवसर प्रदान करने वाले लोगों का आह्वान किया। कार्यक्रम को जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 29, 2023 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें