---विज्ञापन---

नशे के तस्करों पर साय सरकार ने कसी नकेल, 2 महिलाएं गिरफ्तार

Chhattisgarh Vishnudev Sai Govt: पुलिस ने इन दोनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 18, 2024 18:39
Share :
Police Arrest 2 narcotics supplier women
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Chhattisgarh Vishnudev Sai Govt: छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास का काम तेजी से कर रही है, इसके साथ-साथ सरकार राज्य में कनून व्यवस्था का भी सख्ती से पालन कर रही है। राज्य में विष्णुदेव साय सरकार नशे के तस्करों पर नकेल कसे हुए है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने रविवार को ड्रग्स की तस्करी कर रही 2 महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी महिलाओं के पास से पुलिस ने दो पेडलर, एक सप्लायर सहित नशीली दवाएं बरामद की हैं।

---विज्ञापन---

महिलाएं करती थी नशे का करोबार 

यह मामला जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के गौरेला थाना क्षेत्र का है। इस मामले की जांच कर रहे गौरेला थाना के प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बाबा तालाब के पास 2 बालक नशे की हालत में बैठे हुए हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बालकों कब्जे में लेकर उनसे पूछताछ करने लगी। पूछताछ में दोनों लड़कों ने बताया कि उन्होंने मेडिसिन का नशा किया है। लड़कों ने पुलिस को बताया कि सारबहरा की बबली साहू और पुराना गौरेला की नसरीन अली से उन्होंने यह मेडिसिन खरीदी है।

यह भी पढ़ें: जैन मुनि आचार्य विद्यासागर के समाधि लेने से CM साय दुखी, छत्तीसगढ़ में आधे दिन का राजकीय शोक घोषित

पुलिस को आरोपियों के पास क्या मिला?

लड़कों से यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई। आरोपियों की तलाश में थाना गौरेला और साइबर सेल की टीम ने जुट गई। इसी बीच दोनों आरोपी महिलाओं को घर से और पेंड्रा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। पुलिस को इनके पास से भारी मात्रा में Buprenorphine IP, 79 Avil IP और 4,600 रुपये बरामद हुए हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 18, 2024 06:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें