Chhattisgarh Vishnudev Sai Govt: छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास का काम तेजी से कर रही है, इसके साथ-साथ सरकार राज्य में कनून व्यवस्था का भी सख्ती से पालन कर रही है। राज्य में विष्णुदेव साय सरकार नशे के तस्करों पर नकेल कसे हुए है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने रविवार को ड्रग्स की तस्करी कर रही 2 महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी महिलाओं के पास से पुलिस ने दो पेडलर, एक सप्लायर सहित नशीली दवाएं बरामद की हैं।
Raipur : बेबीलोन कैपिटल होटल कॉन्क्लेव का आयोजन, BNI की और से आयोजित किया गया कॉन्क्लेव | News24 mpcg | Chhattisgarh News | Hindi News#Raipur #chhattisgarh #News24mpcg pic.twitter.com/EAQ4XkkKIN
---विज्ञापन---— News24 MP-CG (@News24_MPCG) February 18, 2024
महिलाएं करती थी नशे का करोबार
यह मामला जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के गौरेला थाना क्षेत्र का है। इस मामले की जांच कर रहे गौरेला थाना के प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बाबा तालाब के पास 2 बालक नशे की हालत में बैठे हुए हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बालकों कब्जे में लेकर उनसे पूछताछ करने लगी। पूछताछ में दोनों लड़कों ने बताया कि उन्होंने मेडिसिन का नशा किया है। लड़कों ने पुलिस को बताया कि सारबहरा की बबली साहू और पुराना गौरेला की नसरीन अली से उन्होंने यह मेडिसिन खरीदी है।
यह भी पढ़ें: जैन मुनि आचार्य विद्यासागर के समाधि लेने से CM साय दुखी, छत्तीसगढ़ में आधे दिन का राजकीय शोक घोषित
पुलिस को आरोपियों के पास क्या मिला?
लड़कों से यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई। आरोपियों की तलाश में थाना गौरेला और साइबर सेल की टीम ने जुट गई। इसी बीच दोनों आरोपी महिलाओं को घर से और पेंड्रा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। पुलिस को इनके पास से भारी मात्रा में Buprenorphine IP, 79 Avil IP और 4,600 रुपये बरामद हुए हैं।