Bhatgaon Of Chhattisgarh Got The Gift Of A Culvert: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार लगातार विकास कार्यों को करने में लगी हुई है। इसी के साथ कई योजना के साथ-साथ निर्माण कार्यों को किया जा रहा है।
इसी के तहत छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने भूमि पूजन किया। जहां गिरजापुर विकासखंड ओडगी में चट्टानी नाला पर पुलिया निर्माण किया जाएगा। यहां लंबे समय से ग्रामीण पुलिया की मांग कर रहे थे।
इस पुलिया का निर्माण 32 लाख 29 हजार की लागत से किया जाएगा। जिसको लेकर ग्रामीण में काफी खुशी देखने को मिल रही है। इसको लेकर ग्रामीणों ने मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े का आभार जाहिर किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, सरपंच उर्मिला सिंह, मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर रजवाड़े भी भूमि पूजा में मौजूद थे।
कई ग्रामीण रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में ठाकुर प्रसाद रजवाड़े, राजेश तिवारी, बलराम सोनी, केशव सिंह, संतोष सिंह, चिंतामणि रजवाड़े, राजेंद्र जायसवाल, उर्मिला सिंह, दुर्गा गुप्ता, उमेश गुर्जर, आशीष प्रताप सिंह, विनीत यादव, जनपद सीईओ निपेंद्र सिंह, एसडीओ रस मानवेंद्र सिंह और ग्रामीण मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- CM विष्णुदेव साय की अनोखी पहल; छत्तीसगढ़ के युवा उद्यमियों के लिए तैयार किया शानदार सपोर्ट सिस्टम, पढ़ें पूरी डिटेल