Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार मोदी की एक और गारंटी पूरी करने वाली है। छत्तीसगढ़ के किसानों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तरफ से सौगात मिलने वाली है। उन्होंने किसानों का धान 3100 रुपए में खरीदने का वादा जल्द ही पूरा करने का ऐलान किया है। उन्होंने आज (2 मार्च) जशपुर में यह ऐलान किया। जानिए यह पूरी खबर क्या है।
12 मार्च को रखे जाएंगे कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में कहा कि सरकार किसानों को धान के अंतर का पैसा जल्द देने वाली है। इसके लिए 12 मार्च को पूरे राज्य में कार्यक्रम रखे जाएंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा भी इस कार्यक्रम में रहेंगे।
विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से प्रदेश के किसानों से किया गया बड़ा वादा सरकार पूरा करने जा रही है. 12 माच को किसानों के खाते में पैसे आएंगे…@vishnudsai #Chhattisgarh #Farmers pic.twitter.com/wxSgw6BZmL
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 2, 2024
---विज्ञापन---
भाजपा के घोषणा पात्र में था वादा
जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में राज्य के किसानों का धान 3100 रुपये पर क्विंटल के दाम से खरीदने का वादा किया था। इसे छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने का एक कारण माना जा रहा है।
8 मार्च को रायपुर आ सकते हैं पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और सभी पार्टियां चुनावी रंग में रंग चुकी हैं। 8 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों महतारी वंदन योजना का पैसा दिए जाने की तैयारी है। छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की गारंटी का महत्त्व रहा है। भाजपा की सरकार बनने में मोदी की गारंटी को अहम माना जा रहा है।
70 लाख से ज्यादा महिलाओं ने किया आवेदन
विष्णुदेव साय सरकार एक-एक करके मोदी की गारंटी पूरी करने में लगी हुई है। इसके चलते महतारी वंदन योजना को लेकर राज्य की विवाहित महिलाओं से आवेदन मांगे गए हैं। 70 लाख से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किए हैं और इन आवेदनों की छंटनी का काम पूरा हो गया है।