Chhattisgarh Naxalites Operation: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है, बीते दिन बीजापुर के जंगलों में भारतीय सुरक्षा बलों ने लंबी मुठभेड़ के बाद 12 नक्सलियों को ढेर किया था। वहीं आज भारतीय सुरक्षा बलों की टीम ने धमतरी में मुठभेड़ के दौरान एक इनामी नक्सली को मार गिराया है। साथ ही, 3 से 4 नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। इस बात की जानकारी खुद नगरी के एसडीओपी आरके मिश्रा ने दी है।
#WATCH | Dhamtari, Chhattisgarh: Naxal in-charge SDOP RK Mishra says, “Today, we got the information that 15-20 naxals are present in the border areas of Dhamtari and Gariaband and are planning to carry out a big incident… Two teams were sent to carry out the operation. The… pic.twitter.com/hXyi65nysH
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 11, 2024
लाखों का इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर
जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए नक्सली का नाम वासु था, जिस पर लाखों रुपये का इनाम था। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम भैसा मुंडा के जंगल में हुई, जो अभी जारी है। नगरी के एसडीओपी आरके मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि धमतरी और गरियाबंद के सीमावर्ती इलाके में 15 से लेकर 20 नक्सली मौजूद हैं और वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम दोनों वाले हैं। सूचना मिलते ही दो टीमों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें: CG: डिप्टी सीएम की नक्सलियों से अपील, बोले-‘बंदूक की गोलियों से किसी भी चीज का हल नहीं निकलता’
जंगल में जारी है सर्च ऑपरेशन
जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। फिर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। नक्सलियों के साथ यह मुठभेड़ काफी लंबे समय तक चली। इस मुठभेड़ में पुलिस ने लाखों के इनामी नक्सली वासु को मार गिराया। वहीं 3-4 नक्सली घायल हो गए। जंगल में पुलिस का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। बता दें कि आज सुबह ही प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलियों से अपील करते हुए नक्सवाद का साथ छोड़ने के लिए कहा था।