Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Chhattisgarh News: कचोहर गांव के लोगों को तोहफा, मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार

कोरिया से दिनेश कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट: कोरिया जिले के कचोहर गांव के लोगों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 दिन का रोजगार दिया गया है। इस दौरान कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कचोहर की इस उपलब्धि पर पूरी मनरेगा टीम को बधाई दी। 96 जॉब कार्ड धारी पंजीकृत परिवार […]

file photo
कोरिया से दिनेश कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट: कोरिया जिले के कचोहर गांव के लोगों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 दिन का रोजगार दिया गया है। इस दौरान कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कचोहर की इस उपलब्धि पर पूरी मनरेगा टीम को बधाई दी।

96 जॉब कार्ड धारी पंजीकृत परिवार

जिला पंचायत कोरिया की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन ने बताया कि कोरिया जिला मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर दूर एक वनांचल ग्राम पंचायत कचोहर है। आदिवासी बाहुल्य इस ग्राम पंचायत में आवागमन काफी कठिन है और यहां 96 जॉब कार्ड धारी पंजीकृत परिवार मनरेगा योजना के तहत पंजीकृत हैं। और पढ़िए – Chhattisgarh News: सूरजपुर शक्कर कारखाने से लोगों को मिलेगी बिजली, जानें पूरी डिटेल

कुल 17 कार्य कराए गए हैं

नम्रता जैन ने आगे कहा कि यहां के जॉब कार्ड धारी परिवारों में लगभग 80 प्रतिशत परिवार अनुसूचित जनजाति वर्ग से आते हैं। यहां शत-प्रतिषत पंजीकृत परिवारों को 100 दिन का रोजगार देने में सफलता प्राप्त हुई है। महात्मा गांधी नरेगा के तहत ग्राम पंचायत कचोहर में गत वित्तीय वर्ष में कुल 17 कार्य कराए गए हैं जिनमें 14 हजार 831 मानव दिवस सृजित हुए हैं। और पढ़िए – CM भूपेश बघेल बोले गांधी परिवार से बस्तर के लोगों का पुराना नाता, हमने यहां के लोगों का दिल जीता

रजखेता तालाब का गहरीकरण कार्य कराया गया

जिला पंचायत सीइओ ने आगे बताया कि ग्राम पंचायत कचोहर में गत वित्तीय वर्ष में तालाबों के गहरीकरण के अंतर्गत कुदरा तालाब और रजखेता तालाब का गहरीकरण कार्य कराया गया है। साथ ही यहां 9 किसानों के भूमि का समतलीकरण कार्य पूरा कराया गया है। जल संरक्षण के लिए विशेष कार्य करते हुए बहरा नरवा और छुहिया नरवा के विकास के लिए लूज बोल्डर चेक निर्माण, खालबहरा में अंडरग्राउंड डाइक सहित एक परकोलेशन टैंक का निर्माण भी कराया गया है। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---