Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। कांग्रेस और बीजेपी अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी राज्य में फिर से वापसी के लिए जोर लगा रही है। अमित शाह के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। जेपी नड्डा के अलावा राज्य के सीएम भूपेश बघेल भी आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगे।
बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा शाम चार बजे इंदौर से बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वह शाम पांच बजे रेलवे मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, आज सीएम भूपेश बघेल भी बिलासपुर पहुंचेंगे। सीएम यहां बूथ चलो अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। उधर, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी बिलासपुर दौरे पर रहेंगे। डिप्टी सीएम बेलतरा में बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे।
जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधा है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि जेपी नड्डा भाजपा की लुटिया डूबो देंगे। जो सीटे बची हैं वो भी हारेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल में भाजपा की लुटिया डूबा दी कर्नाटक में सुपड़ा साफ करवा दी अब छत्तीसगढ़ में बची खुची सीटों में भी भाजपा को हराकर भाजपा की बेड़ागर्क करेंगे।