Chhattisgarh Home Minister Vijay Sharma On Naxalites: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। बीते दिन नारायणपुर जिले में 3 अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ के दौरान 8 नक्सली मारे गए हैं। इस ऑपरेशन को पुलिस और फोर्स की 1 हजार जवानों की टीम ने अंजाम दिया है। प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में इन जवानों का ऑपरेशन अभी जारी है। हाल ही में प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिस और फोर्स के जवानों को उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी है। इसी के साथ उन्होंने नक्सलियों से कहा कि वह सरकार से बात करें, क्योंकि अगर लक्ष्य एक है तो रास्ता एक हो सकता है।
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई। 8 नक्सली मारे गए हैं…एक भी जवान हताहत नहीं हुआ है। सरकार नक्सलियों से आग्रह करती है कि वो मुख्यधारा में आएं और… pic.twitter.com/XySujqqo2z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2024
---विज्ञापन---
गृहमंत्री विजय शर्मा ने क्या कहा
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नारायणपुर और बीजापुर में मुठभेड़ के दौरान जवानों ने 8 वर्दीधारी नक्सली मार गिराए हैं। ये जवानों के शौर्य और भुजाओं का आधार है कि नक्सली मुख्य धारा में जुड़े और लक्ष्य निर्धारित कर उन्नति उनका रास्ता अपनाए है। इसके साथ ही गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी के लिखे हुए लेटर पर भी बात की। उन्होंने कहा कि बंदूक का साथ तो छोड़ना ही होगा। जहां आवश्यक है वहां करना ऑपरेशन होता है। चाणक्य की बात करते हुए, पुराना राग अलापने का कोई अर्थ नहीं निकलने वाला है।
यह भी पढ़ें: ‘उन्होंने जबरदस्ती रोहिंग्या शब्द जोड़ दिया’ भूपेश बघेल की चुनौती पर गृह मंत्री विजय शर्मा का जवाब
सरकार से बात करें नक्सली
इसके साथ ही गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों से आग्रह करते हुए कहा कि वह सरकार से बात करें। अगर लक्ष्य एक है तो रास्ता एक हो सकता है। सेंट्रल कमेटी अगर बात करती है तो हर्ष का विषय है। मतलब जो टॉप कैडर है वह आंध्र और तेलंगाना के हैं और छत्तीसगढ़ कैडर उसके नीचे है। इसलिए जो भी बात करना चाहे वह एक मुश्त हल निकलता है।