---विज्ञापन---

CG: विष्णुदेव साय सरकार की इस योजना की बदौलत खड़ा किया अपना डेयरी बिजनेस, अब हो रही लाखों में कमाई

Prime Minister Mudra Scheme In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की साय सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 28, 2024 20:42
Share :
Prime Minister Mudra Scheme In Chhattisgarh
Prime Minister Mudra Scheme In Chhattisgarh

Prime Minister Mudra Scheme In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की साय सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। हर एक योजना को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है ताकि आम लोगों को जीनव यापन करने में कोई परेशानी न आए। इसी में नीतू चंवर अम्बिकापुर के ठनगनपारा में अपने दो बच्चों के साथ रहती हैं। कभी कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन करने वाली नीतू की जिंदगी आज खुशियों से भर गई है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन लेकर नीतू ने डेयरी का व्यवसाय शुरू किया है और आर्थिक रूप से सशक्त हुईं। बीते सालों को याद करते हुए नीतू अपनी आपबीती बताते हुए कहतीं हैं, जो संकट का समय मैंने देखा है, वो किसी के जीवन में ना आए। उन्होंने बताया कि तीन साल पहले उनके पति का निधन हो गया। पति टेलरिंग का काम करते थे, जिससे घर का खर्च चलता थी।

---विज्ञापन---

दो बच्चों की परवरिश, उनके पढ़ाई-लिखाई सबका खर्च, इसी काम से चल रहा था। पति का निधन हमारे जीवन में दुखों के पहाड़ की तरह था। एक तो बच्चों के सर से उनके पिता का साया उठ जाना और ऊपर से परिवार के इकलौते कमाने वाले व्यक्ति का चले जाना। ऐसे में मेरे सामने सबसे बड़ी चुनौती बच्चों का पालन-पोषण और उनका भविष्य था, उनके भविष्य की चिंता मुझे सताने लगी।

तब मैंने खुद कुछ काम करने का सोचा, लेकिन कुछ समझ नही आ रहा था कि कहा से और कैसे शुरू करुं। क्योंकि किसी भी व्यवसाय के लिए पैसे की जरूरत थी, जो बचत थी, वो तक खत्म हो गई थी। ऐसे में मुझे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में पता चला। मैंने आवेदन किया, मुझे 25 हजार का लोन मिला। लोन मिलने के बाद मैंने एक गाय खरीदी और डेयरी का व्यवसाय शुरू किया।

---विज्ञापन---

दूध बेचकर लाखों में होती है कमाई

डेयरी का व्यवसाय शुरू करने के बाद नीतू को दूध बेचकर अच्छी कमाई होने लगी। जैसे-जैसे आमदनी बढ़ती गई, नीतू ने और गाय खरीदी। आज उनके पास कुल 08 गाय हैं, जिससे नीतू रोजाना 60 लीटर दूध बेचतीं हैं। नीतू को महीने में लगभग 1 लाख रुपए तक की आमदनी होती है। गाय की देखभाल, चारा आदि के बाद भी के अच्छे खासे पैसे की बचत होती है।

बेटी रेणु का शिक्षिका बनने का सपना अब होगा पूरा

नीतू की बड़ी बेटी रेणु एमए की पढ़ाई कर रहीं हैं। रेणु बताती हैं कि पिता के निधन के बाद हमारा परिवार बिखर गया। मैं अपनी पढ़ाई छोड़कर मां के साथ साप्ताहिक बाजार में मनिहारी का सामान बेचने लगी और छोटा भाई रमन अपनी पढ़ाई छोड़कर प्राइवेट नौकरी करने लगा।

मेरा सपना पढ़- लिखकर शिक्षिका बनने का है, आज जब हमारी आर्थिक स्थिति ठीक हो गई है, तो वो सपना भी पूरा होगा। एमए की पढ़ाई के बाद मैं बीएड करूंगी और शिक्षिका बनूंगी। वहीं, भाई को भी आगे पढ़ाई करने और सरकारी नौकरी के लिए प्रेरित करूंगी।

ये भी पढ़ें-  छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, साय सरकार का ट्रेवल अलाउंस में बढ़ोतरी का ऐलान

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 28, 2024 06:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें