---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: खेलो इंडिया वार्षिक स्कॉलरशिप में हुआ गीता का चयन, सीएम बघेल दी बधाई

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल अकादमी चलाया जाता है। इस अकादमी से हॉकी खिलाड़ी गीता यादव का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण की ‘खेलो इण्डिया वार्षिक स्कॉलरशिप’ के लिए किया गया है। गीता को अब साल में 6 लाख 20 हजार रुपये मिलेंगे। गीता यादव को सीएम भूपेश बघेल ने […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: May 24, 2023 15:17
Geeta Yadav

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल अकादमी चलाया जाता है। इस अकादमी से हॉकी खिलाड़ी गीता यादव का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण की ‘खेलो इण्डिया वार्षिक स्कॉलरशिप’ के लिए किया गया है। गीता को अब साल में 6 लाख 20 हजार रुपये मिलेंगे। गीता यादव को सीएम भूपेश बघेल ने बधाई दी है।

शुभकामनाएं देते हुए सीएम ने कहा की उनकी यह उपलब्धि बाकी खिलाड़ियो को प्रेरणा देगी। वही खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने गीता को बधाई दी और कहा की राज्य सरकार खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के हिसाब से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न खेल अकादमियों का निर्माण कर रही है। ताकी यहां से खिलाड़ी प्रशिक्षण पाकर देश का नाम रोशन करें।

---विज्ञापन---

बता दें कि खेलो इण्डिया के तहत नई दिल्ली द्वारा 16 से 20 मई 2023 तक एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया था। राजनांदगांव में आयोजित वेस्ट जोन जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से नेशनल टीम की सदस्य रही गीता यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के आधार पर हॉकी की खिलाड़ी गीता यादव का चयन खेलो इंडिया स्कॉलरशिप के लिए किया गया।

---विज्ञापन---
First published on: May 24, 2023 03:17 PM

संबंधित खबरें