---विज्ञापन---

Chhattisgarh: दरिमा एयरपोर्ट पर उतरी पहली टेस्टिंग फ्लाइट, जानें कब शुरू होगी हवाई सर्विस

Chhattisgarh: राज्य को एक और एयरपोर्ट मिलने वाला है। सरगुजा संभाग के एकमात्र दरिमा एयरपोर्ट पर आज हवाई जहाज लैंडिंग की टेस्टिंग हुई। 9 सीटर प्लेन रायपुर से दरिमा में लैंड किया। इस मौके पर कई अधिकारि और स्थानिय नेता वहां मौजूद रहे। इस टेस्टिंग के बाद दशकों से हवाई जहाज में उड़ने का सपना […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: May 5, 2023 12:11
Share :
Darima airport

Chhattisgarh: राज्य को एक और एयरपोर्ट मिलने वाला है। सरगुजा संभाग के एकमात्र दरिमा एयरपोर्ट पर आज हवाई जहाज लैंडिंग की टेस्टिंग हुई। 9 सीटर प्लेन रायपुर से दरिमा में लैंड किया। इस मौके पर कई अधिकारि और स्थानिय नेता वहां मौजूद रहे। इस टेस्टिंग के बाद दशकों से हवाई जहाज में उड़ने का सपना देखने वाले आदिवासी बाहुल्य सरगुजा के लोगों का सपना साकार होता नजर आ रहा है।

टेस्टिंग लैंडिंग के बाद अब डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए )की उस टीम का यहां आने का इंतज़ार है। जो तय मापदंड के आधार पर इसके रनवे समेत अन्य संसाधन पर मुहर लगाएंगे। सरगुजा जिले के दरिमा में एयरपोर्ट बने दशकों बीत चुके हैं। लेकिन यहां पर आज तक किसी ख़ास नेता का ही जहाज उतरा था। अब यहां आम लोगों के लिए विमान सेवा शुरू होगा। दरअसल 04 मई को दरिमा एयरपोर्ट की क्वालिटी चेक करने एक 9 सिटर विमान रायपुर से अम्बिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट पहुंचा।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: May 05, 2023 12:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें