---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में बोर्ड एग्जाम के बीच वित्त मंत्री ओपी चौधरी का छात्रों से संवाद, बताया कैसे पाए परीक्षाओं में सफलता?

Chhattisgarh Finance Minister OP Choudhary: छत्तीसगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम के बीच छात्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस दौरान वित्त मंत्री ने बच्चों को बताया कि आखिर कैसे वह परीक्षाओं में सफलता पा सकते हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Mar 4, 2024 15:14
Share :
Chhattisgarh Finance Minister OP Choudhary
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी

Chhattisgarh Finance Minister OP Choudhary: छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम शुरू हो गए हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) की तरफ से राज्य में 1 मार्च से 10वीं और 2 मार्च से 12वीं के बोर्ड शुरू कर दिए गए हैं। प्रदेश की बोर्ड परीक्षा के बीच राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छात्रों को मनोबल बढ़ाते हुए उनके साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान उन्होंने बच्चों की परीक्षा की तैयारियों को लेकर मार्गदर्शन किया और सकारात्मक भाव से धैर्य के साथ परीक्षा देने के लिए कहा। उन्होंने बच्चों को बताया कि व्यक्ति को लगातार अपनी काबिलियत पर काम करना चाहिए, क्योंकि इसी गुण के साथ व्यक्ति जीवन में सफलता को पाता है।

छात्रों को वित्त मंत्री ने दिया सफलता का मूलमंत्र 

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छात्रों से कहा कि सफलता असफलता ये सब जीवन का हिस्सा है। हमें परिणाम की चिंता किए बिना अपना बेस्ट देने पर फोकस करना चाहिए और इसके लिए लगातार मेहनत करनी चाहिए। एक बच्चे के सवालों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि परीक्षा के दौरान तनाव पूरी तरह से स्वाभाविक है। लेकिन आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि अपके पूरे सालभर की पढ़ाई और मेहनत का परीक्षा के 3 घंटों में निकलने वाला है। इसलिए जरूरी है कि छात्र अपना मन शांत रखकर उन 3 घंटों में अपना बेस्ट फोकस दे। क्योंकि छात्र जितनी चिंता करेंगे उनसे परीक्षा में उतनी ही ज्यादा गलतियां होंगी।

यह भी पढ़ें: सामूहिक विवाह में पहुंचे CM विष्णुदेव साय, नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद के साथ दिया स्पेशल गिफ्ट

वित्त मंत्री ने समझाया IQ और EQ का मतलब

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्राची गुप्ता ने मंत्री ओपी चौधरी से पूछा कि आज के जमाने में सफलता के लिए अच्छे IQ के साथ EQ का होना कितना जरूरी है? इस सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि आज के समय में EQ का होना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह आपको भावनात्मक समझ और नकारात्मकता से निपटने में मदद करता है। वहीं IQ आपकी बुद्धिमत्ता को दर्शाता है। आज के समय में इमोशनल इंटेलिजेंस बहुत जरूरी है। अगर किसी व्यक्ति का EQ अच्छा होगा, तो वह अपने अंदर के नेगेटिव विचारों को जड़ से दूर कर सकता है। इससे व्यक्ति मुश्किल हालात में भी सही और उचित फैसला ले सकता है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 04, 2024 03:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें