---विज्ञापन---

Chhattisgarh: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक माओवादी ढेर

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। गोलीबारी के दौरान एक नक्सली मारा गया है। जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 10 से 15 हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ की 222वीं बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 23, 2023 13:10
Share :
Chhattisgarh

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। गोलीबारी के दौरान एक नक्सली मारा गया है। जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 10 से 15 हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ की 222वीं बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों और पुलिस और के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई।

गोलीबारी के बाद केशामंड़ी के जंगल में सर्च दल को एक अज्ञात नक्सली का शव मिला। शव के पास से पिस्टल, मैग्जीन, और नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद किया गया है। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के ठिकाने से कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक, फ्यूज वायर, पिट्ठू, माओवादी वर्दी भी बरामद हुआ है।

---विज्ञापन---

बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में बस्तर फाइटर्स को शामिल किया गया। नक्सलियों के साथ बस्तर फाइटर्स के जवानों की हुई पहले ही मुठभेड़ में इन जवानों को सफलता हासिल हुई। बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने घटनास्थल पर झाड़ियों में मिले खून के धब्बे और घसीटने के निशान से तीन से चार नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने का दावा किया है।

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jul 23, 2023 01:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें