Deputy CM Arun Sao Targets Congress Candidate: छत्तीसगढ़ में इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी है। इन दिनों प्रदेश में बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा द्वारा पीएम मोदी को लेकर दिए बयान पर राजनीतिक माहौल काफी गर्म है। इस बयान के लिए कवासी लखमा पर FIR भी दर्ज की जा चुकी है। अब कवासी लखमा पर हुए FIR पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कवासी लखमा पर तंज कसते हुए कहा कि इससे यह पता चलता है कि उनकी सोच कैसी है।
राहुल गांधी पर अरूण साव ने साधा नीशाना, वादों को लेकर कही ये बात | Arun Sao | Rahul Gandhi | CG News @ArunSao3 @RahulGandhi @INCChhattisgarh @BJP4CGState #RahulGandhi #arunsao #Chhattisgarh #CGNews #congress #BJP4India #bjpnews pic.twitter.com/AG2h5fe8Ht
---विज्ञापन---— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) April 13, 2024
कवासी लखमा पर डिप्टी सीएम का वार
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कवासी लखमा के बयान से पता चलता है कि कवासी लखमा किस प्रकार से नियमों के खिलाफ बात करते हैं और बयान देते हैं। वो अपने रवैये से लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। कुछ नियम और मर्यादाएं हैं, जिन्हें चुनाव के दौरान सभी को पालन करना चाहिए। क्योंकि इसी जरिए चुनाव शांतिपूर्वक और निष्पक्षता से संपन्न हो पाता है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ CM साय का राहुल गांधी पर तंज, बोले- उनके यहां आने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं
मिशन 11 पर भाजपा कर रही काम
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के वादे और घोषणा पत्र के बारे में देश की जनता बखूबी जानती है। कांग्रेस ये चुनाव जीतने वाली नहीं है, इन्होंने कभी वादा पूरा नहीं किया। झूठे वादे करने में यह माहिर रहे हैं, जनता पर इसका कोई असर होने वाला नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम मिशन 11 पर काम कर रहे हैं। प्रदेश में 11 की 11 लोकसभा सीट पर भाजपा को जीताने के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रहे हैं।