---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम ने बुलाई जिला पुनर्वास और पुनर्व्यस्थापन समिति की बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कोरबा जिला मुख्यालय में जिला पुनर्वास और पुनर्व्यस्थापन समिति की बैठक का आयोजन किया।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 25, 2024 11:36
Share :
Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao (6)

Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार राज्य के विकास के साथ-साथ प्रदेशवासियों के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसके अलावा राज्य के लोगों की प्रगति के लिए साय सरकार द्वारा अहम कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कोरबा जिला मुख्यालय में जिला पुनर्वास और पुनर्व्यस्थापन समिति की बैठक का आयोजन किया, जो बीते दिन संपन्न हुई। इस बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव ने अधिकारियों को भू-विस्थापितों के मुआवजे और नौकरी संबंधी दिक्कतों को शीघ्रता से दूर करने के निर्देश दिए हैं।

डिप्टी सीएम का अधिकारियों को निर्देश

बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव ने अधिकारियों को जिले में लगाए गए सभी सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) के प्लांट की तरफ से कमाएं गए भूमि के लंबित मुआवजे और रोजगार देने की अपडेटेड लिस्ट की समीक्षा की। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने प्लांट को भू-विस्थापितों के पुनर्वास और रोजगार से जुड़ी परेशानियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने सभी प्लांट को अपने अटके हुए मामलों का जल्द समाधान करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार की पहल रंग लाई, पहाड़ी गांव गहन्दर में पहुंचा हर घर नल से साफ पानी

रोजगार और भत्ता देने का निर्देश

डिप्टी सीएम अरुण साव ने बैठक में पुनर्वास और रोजगार की समस्याओं के समाधान के लिए प्लांट मैनेजमेंट को प्रभावी वर्क सिस्टम तैयार करने का निर्देश दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि इन्होंने बहुत दिनों से अटके मामलों के समाधान को बिना किसी देरी के जल्द से जल्द किया जाए। अरुण साव ने इसके लिए प्लांट के जिम्मेदार अधिकारियों को लोगों के बीच जाकर प्रावधानों और नियमों की पूरी जानकारी देने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने SECL मैनेजमेंट को नियमों का पालन सुनिश्चित करने करने के लिए कहा। साथ ही प्रभावितों को नियमों के तहत समय पर रोजगार और भत्ता देने का भी निर्देश दिया है।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Oct 25, 2024 10:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें