CM Vishnudev Sai Targets Rahul Gandhi: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग का सिलसिला जारी है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री और पार्टी के स्टार प्रचारक विष्णुदेव साय इन दिनों चुनाव प्रचार को लेकर काफी व्यस्त हैं। इसके अलावा प्रदेश में पार्टियों के स्टार प्रचारकों द्वारा लगातार जनसभाओं और चुनावी सभाओं का आयोजन किया जा रहा हैं। चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को सीएम साय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज छत्तीसगढ़ में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आ रहे हैं।
“जहँ-जहँ पांव पड़े राहुल के, तहँ-तहँ बंटाधार”
---विज्ञापन---चुनाव का समय है, सभी लोग आएंगे। जिनके भी कैंडिडेट हैं, उनके बड़े नेता तो समर्थन में आएंगे ही। लेकिन आने से कोई फर्क़ पड़ने वाला तो है नहीं, जहां-जहां राहुल गांधी जाते हैं, वहाँ कांग्रेस का बंटाधार ही होता है। pic.twitter.com/qVQqUlfkvO
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 13, 2024
---विज्ञापन---
छत्तीसगढ़ आएंगे रक्षा मंत्री
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। सीएम साय ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्य के दंतेवाड़ा और बालोद में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। दंतेवाड़ा के गीदम में राजनाथ सिंह के लिए चुनावी सभा का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान रक्षा मंत्री बस्तर लोकसभा सीट और कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता से आशीर्वाद मांगेंगे।
यह भी पढ़ें: CG Lok Sabha Election: पहले ही दिन 11 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, रचा इतिहास
राहुल गांधी पर सीएम साय का तंज
बता दें कि आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आने को लेकर सीएम साय ने कहा कि चुनाव हैं सभी बड़े नेता आएंगे और अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। वैसे राहुल गांधी के आने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। जहां जहां राहुल गांधी आते है वहां कांग्रेस का बंटाधार हो जाता है।