Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। सीएम विष्णुदेव साय का कहना है कि इस बार के आम चुनावों में भाजपा प्रदेश की सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली है। इसके लिए सीएम साय लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। आज भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 3 ज़िलों के दौर पर हैं।
आज लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
---विज्ञापन---छत्तीसगढ़ की 3 सीटों सहित देश के 88 सीटों पर हुए मतदान में सामने आए रुझानों से पता चल रहा है कि जनता ने मोदी जी के विकसित भारत की संकल्पना में साथ दिया है और उनके द्वारा अब तक किये गए विकास कार्यों में… pic.twitter.com/9KtP45Z4lJ
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 26, 2024
---विज्ञापन---
सीएम विष्णुदेव साय का दावा
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने 3 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान पर बात की। सीएम ने कहा कि कल (36 अप्रैल, 2024) दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में 74 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। इन सभी सीटों को लेकर सामने आए रुझान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है।
यह भी पढ़ें: भूपेश बघेल पर भड़के छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय, बोले- हारने से पहले ही EVM पर फोड़ रहे ठीकरा
इन सीटों पर भाजपा आगे
सीएम साय ने कहा कि तीनों सीटों पर भाजपा ही आगे निकाल रही है। सीएम साय ने बताया कि उन्होंने फोन करके कल पीएम को मतदान की जानकारी दी। बता दें कि आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बलरामपुर के वाड्रफनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा बलरामपुर से कोरिया ज़िले के पटना और बलौदाबाज़ार के लवन में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
EVM पर जुबानी जंग
इन दिनों प्रदेश में सीएम विष्णुदेव साय और भूपेश बघेल के बीच EVM मुद्दे पर जुबानी जंग देखने को मिल रही है। हाल ही में सीएम विष्णुदेव साय ने भूपेश बघेल के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह पहले से ही EVM पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं।