CM Vishnudev Sai Lashes Out Rahul Gandhi: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित विहंगम योग संत समाज के स्वर्वेद शताब्दी समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि विहंगम योग समाज की काफी तारीफ की। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बयान पर पलटवार भी किया है। साथ ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के X पोस्ट पर भी जमकर बरसे हैं।
आज रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित “जय स्वर्वेद कथा” कार्यक्रम में सम्मिलित होकर संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज का आशीर्वाद लिया और समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
---विज्ञापन---आदरणीय महाराज जी ने मन की पीड़ा को दूर करने के लिए विहंगम योग को सरल… pic.twitter.com/7rM1xKclOt
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 2, 2024
---विज्ञापन---
राहुल गांधी पर बरसे सीएम साय
राहुल गांधी के X पोस्ट पर वार करते हुए सीएम साय ने कहा कि जो भी दोषीदार हैं जो भी अपराधी है, उनपर कार्रवाई तो निश्चित होगी। ED की भी जांच होगी और बाकी जांच एजेंसियों की तरफ से भी कार्रवाई होगी। छत्तीसगढ़ में लगातार ये कार्रवाई हो भी रही है। दोषीदार कितने भी बड़े क्यों न हो बख्से नहीं जाएंगे। इस दौरान कांग्रेस के नेता कवासी लखमा के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम साय ने कहा कि राम मंदिर का निमंत्रण अस्वीकार करके कांग्रेस ने बड़ा पाप किया है। किसी का निमंत्रण नहीं ठुकराना चाहिए। कार्यक्रम में जाए, नहीं जाए व्यक्ति पर निर्भर करता है। यह बहुत गलत बात है, हम इसकी निंदा करते है। इस दौरान उन्होंने मिनी उद्योग से होनी वाली मीटिंग को लेकर बात करते हुए कहा कि सरकार लगातार संपर्क में है जल्द सामाधान निकलेगा।
यह भी पढ़ें: ‘2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के मिशन में छत्तीसगढ़ करेगा सहयोग’, कार्यक्रम में बोले CM विष्णुदेव साय
राहुल गांधी का X पोस्ट
बता दें कि, राहुल गांधी ने अपने अधिकारिक X हैंडल पर ED की जांच को लेकर पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि जाहिर है, 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ED के ‘अंदरूनी सूत्रों’ ने मुझे बताया है कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। खुले हाथों से इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्किट मेरी तरफ से…। सीएम साय राहुल गांधी के इसी पोस्ट का जवाब दिया है।