Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सीएम विष्णुदेव साय का कहना है कि प्रदेश का भविष्य उसके बच्चे और छात्र है, इसलिए इनके विकास के बिना प्रदेश का मुमकिन नहीं हैं। राज्य में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने सीएम विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में तेजी से विकास का काम किया जा रहा है। इसी तहत प्रदेश में पीएमश्री योजना का सफल के साथ काम गया है। इस योजना के तहत राज्य के 341 स्कूलों में शिक्षा और अध्ययन-अध्यापन का माहौल बेहतर हो रहा है। पीएमश्री योजना के तहत जनांदगांव जिले के 11 सरकारी स्कूलों का न सिर्फ कायाकल्प हुआ है, बल्कि वहां पढ़ने और पढ़ाने को लेकर माहौल बेहतर हुआ है।
“सपनों से संभावनाओं का गढ़ बनता छत्तीसगढ़”
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आलेख।#ChhattisgarhRajyotsav2024 #VishnuDeoSai pic.twitter.com/hD4MpDN2Ho---विज्ञापन---— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 4, 2024
पीएमश्री योजना से स्कूल का कायाकल्प
पीएमश्री योजना के तहत इन स्कूलों में बच्चों के भविष्य को गढने और तराशने का काम किया जा रहा है। पीएमश्री योजना से राजनांदगांव जिले की डुन्डेरा का सरकारी प्राथमिक शाला इस योजना की सफलता का उदाहरण है। इस योजना के जरिए इस शाला के कायाकल्प को देखकर ही खुशी होती है। इस खुशी का एहसास यहां के स्कूली बच्चों के चेहरे की मुस्कान को देखकर ही होता है। यहां न सिर्फ शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही बच्चों को पीएमश्री पौष्टिक आहार भी दिया जाता है। पीएमश्री सरकार प्राथमिक शाला डुन्डेरा के इस कायाकल्प में 4 लाख 15 हजार रुपये का खर्च हुआ है।
यह भी पढ़ें: इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन में हुआ टेक्निकल सेशन; इन मुद्दों पर हुई गहरी चर्चा
ग्रीन स्कूल की तर्ज हुआ विकसित
डुन्डेरा के इस पीएमश्री स्कूल को ग्रीन स्कूल की तर्ज पर विकसित किया गया है। यहां स्वच्छ और हरे-भरे वातावरण के लिए स्कूल कैम्पस में पौधे रोपित किए गए हैं। स्कूल के फर्श पर सुन्दर टाइल्स लगाई गई हैं। दीवारों पर खूबसूरत पेटिंग बनाई गई हैं, जो ज्ञानवर्धक भी है। इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ- साथ संगीत और कई अलग-अलग तरह के स्पोर्ट्स एक्टिविटी करवाई जाती है, ताकि बच्चों में सेल्फ कॉफिडेंट डेवलप हो सके।