---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में साकार हो रहा बेहतर स्कूल का सपना! पीएमश्री योजना से हासिल हो रहे लक्ष्य

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: पीएमश्री योजना के तहत रजनांदगांव जिले के 11 सरकारी स्कूलों का न सिर्फ कायाकल्प हुआ है, बल्कि वहां पढ़ने और पढ़ाने को लेकर माहौल बेहतर हुआ है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 10, 2024 18:28
Share :
Chhattisgarh CM Vishnudev Sai (23)

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सीएम विष्णुदेव साय का कहना है कि प्रदेश का भविष्य उसके बच्चे और छात्र है, इसलिए इनके विकास के बिना प्रदेश का मुमकिन नहीं हैं। राज्य में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने सीएम विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में तेजी से विकास का काम किया जा रहा है। इसी तहत प्रदेश में पीएमश्री योजना का सफल के साथ काम गया है। इस योजना के तहत राज्य के 341 स्कूलों में शिक्षा और अध्ययन-अध्यापन का माहौल बेहतर हो रहा है। पीएमश्री योजना के तहत जनांदगांव जिले के 11 सरकारी स्कूलों का न सिर्फ कायाकल्प हुआ है, बल्कि वहां पढ़ने और पढ़ाने को लेकर माहौल बेहतर हुआ है।

---विज्ञापन---

पीएमश्री योजना से स्कूल का कायाकल्प

पीएमश्री योजना के तहत इन स्कूलों में बच्चों के भविष्य को गढने और तराशने का काम किया जा रहा है। पीएमश्री योजना से राजनांदगांव जिले की डुन्डेरा का सरकारी प्राथमिक शाला इस योजना की सफलता का उदाहरण है। इस योजना के जरिए इस शाला के कायाकल्प को देखकर ही खुशी होती है। इस खुशी का एहसास यहां के स्कूली बच्चों के चेहरे की मुस्कान को देखकर ही होता है। यहां न सिर्फ शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही बच्चों को पीएमश्री पौष्टिक आहार भी दिया जाता है। पीएमश्री सरकार प्राथमिक शाला डुन्डेरा के इस कायाकल्प में 4 लाख 15 हजार रुपये का खर्च हुआ है।

यह भी पढ़ें: इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन में हुआ टेक्निकल सेशन; इन मुद्दों पर हुई गहरी चर्चा

ग्रीन स्कूल की तर्ज हुआ विकसित

डुन्डेरा के इस पीएमश्री स्कूल को ग्रीन स्कूल की तर्ज पर विकसित किया गया है। यहां स्वच्छ और हरे-भरे वातावरण के लिए स्कूल कैम्पस में पौधे रोपित किए गए हैं। स्कूल के फर्श पर सुन्दर टाइल्स लगाई गई हैं। दीवारों पर खूबसूरत पेटिंग बनाई गई हैं, जो ज्ञानवर्धक भी है। इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ- साथ संगीत और कई अलग-अलग तरह के स्पोर्ट्स एक्टिविटी करवाई जाती है, ताकि बच्चों में सेल्फ कॉफिडेंट डेवलप हो सके।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Nov 10, 2024 03:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें