छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दो युवतियों ने सड़कों पर दो युवकों से पैसे मांगने के विवाद में मारपीट कर डाली। विवाद इतना बढ़ा कि एक युवती ने युवक को थप्पड़ मारा तो दूसरी ने उसकी आंखों में मिर्च का पाउडर डाल दिया। यह घटना रविवार की है जब दोनों लड़कियां सिरगट्टी इलाके में घूम रही थी। बाइक पर जा रहे युवकों को रोक कर उन्होंने पैसे मांगे। जब युवक ने पैसे देने से इंकार किया तो मामला हाथापाई तक पहुंच गया। युवतियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर कपड़े बांधे हुए थे और स्कूटी के नंबर प्लेट को भी ढक कर रखा था जिससे उनकी मंशा संदिग्ध लगती है। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लेकिन पुलिस ने कहा कि यह अभी तक किसी भी पक्ष से शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने यह भी साफ किया कि वीडियो की असलियत की पुष्टि नहीं हो पाई है।
पूरा मामला जानने के लिए देखिए पूरी वीडियो…