Balrampur Get Clean Drinking Water: छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर स्थित बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड का चुंचुना गांव आजादी के 77 साल बाद पहली बार पीने का साफ पानी नल से मिला है। जल जीवन मिशन के तहत गांव के सभी 105 घरों में नल कनेक्शन दिए गए हैं, जिससे गांव के लोगों को साफ पानी मिलना शुरू हो गया है। यह गांव लंबे समय तक नक्सली प्रभाव में रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से यहां सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दूर-दराज तक जाना पड़ता था।
तेजी से हो रहे विकास कार्य
प्रशासन की सक्रियता से अब समय बदल गया है। एरिया में तीन अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा बलों के कैंप स्थापित किए गए हैं। इससे नक्सली गतिविधियां कम हुई हैं और विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। जल जीवन मिशन की इस सफलता ने न केवल पानी की समस्या को दूर किया है, बल्कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की नई उम्मीद भी जगी है। सुरक्षा बलों की मौजूदगी से नक्सली बैकफुट पर हैं। नक्सलियों के पीछे हटने से गांव में अलग-अलग विकास योजनाएं भी लागू हो रही हैं। यह पहल दिखाती है कि सरकार दूरदराज के क्षेत्रों में भी सरकारी सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कई गांवों में होगा विस्तार
पीएचई विभाग के जिला अधिकारी पंकज जैन ने बताया कि चुंचुना गांव में जल संकट को दूर कर दिया गया है। इसके अलावा, जिले के अन्य ग्रामीण इलाकों में भी जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से पानी पहुंचाने का काम तेजी से किया जा रहा है। आने वाले समय में बलरामपुर के सभी ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ पेयजल से जोड़ा जाएगा।
ग्रामीणों ने जताया सरकार का आभार
नल से साफ पानी मिलने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है। उन्होंने सरकार और प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि यह सुविधा उनके जीवन को आसान बना रही है। अब उन्हें पानी लेने के लिए दूर-दराज के इलाकों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
क्या है जल जीवन मिशन?
जल जीवन मिशन का टारगेट ग्रामीण भारत के सभी घरों में नल कनेक्शनों के जरिए सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। इस कार्यक्रम के तहत स्रोत के सभी उपायों को अनिवार्य रूप में लागू किया जाएगा, जैसे कि ग्रे वाटर मैनेजमेंट के जरिए रिचार्ज और फिर से इस्तेमाल करना है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में भीषण मुठभेड़, 8 माओवादी ढेर; बड़ी संख्या में हथियार बरामद