CGBSE Result 2024 Village Topper Girls Want Be Surgeons: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए है। इसमें कांकेर जिले की वर्षा साहू ने 97.3% अंक के साथ 10वीं के टॉप 10 में 9वां स्थान हासिल किया है। वहीं कोरबा जिले की गामिनी कुमारी कंवर ने 10वीं के टॉप 10 में 5वां स्थान हासिल किया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं के टॉप 10 जगह बनाने वाली ये दोनों छात्राएं भविष्य में पढ़-लिख कर डॉक्टर बनना चाहती हैं और क्षेत्र के लोगों की सेवा करना चाहती हैं।
CG Result News : Chhattisgarh Board का रिजल्ट जारी…लड़कियों ने मारी बाजी। News 24 Live । BJP News। #cgboardresult #chhattisgarhnews #chhattisgarhboardresult2024 pic.twitter.com/tg3kP6Fiqa
---विज्ञापन---— News24 MP-CG (@News24_MPCG) May 9, 2024
डॉक्टर बनना चाहती हैं वर्षा
वर्षा साहू कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक के छोटे से गांव कोटतरा की रहने वाली है। वर्षा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने शिक्षकों और हॉस्टल की वार्डन को देती हैं। वर्षा ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती है और अपने क्षेत्र के लोगो की सेवा करना चाहती है। वर्षा का एक छोटा भाई भी है, जिसे खूब पढ़ा लिखकर आगे बढ़ाना चाहती है।
यह भी पढ़ें: CG Board Result से पहले CM साय का छात्रों के नाम खास संदेश, बोले- अभिभावक की तरह खड़े हैं हम
सर्जन बनने का है सपना
10वीं के टॉप 10 में 5वां स्थान हासिल करने वाली गामिनी कुमारी कंवर ने कहा कि यह तो सिर्फ एक शुरुआत है, अगर वो अपना सपना पूरा कर पाईं, तो उनका जीवन सफल हो जाएगा। गामिनी कुमारी कंवर बताया कि वह MBBS की पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहती हैं। उनका सपना है कि वह एक सर्जन डॉक्टर बने। गामिनी कुमारी कंवर ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। गामिनी ने बताया कि उनके पिता एक कोयला कंपनी में काम करते हैं। वहीं उनका पूरा परिवार किसानी करता है।