---विज्ञापन---

जमीन हड़पने के लिए भू-माफियाओं ने किया मां-बेटे का अपहरण, दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसाने की भी दी धमकी

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भू-माफियाओं को पुलिस ने आड़े हाथ लिया है। आरोपियों ने युवक और उसकी मां का अपहरण कर लिया और उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगे। जमीन हथियाने के इरादे से युवक व उसकी मां का अपहरण करने वाले दोनों भू माफियाओं को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 3, 2022 19:01
Share :
bilaspur land mafia

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भू-माफियाओं को पुलिस ने आड़े हाथ लिया है। आरोपियों ने युवक और उसकी मां का अपहरण कर लिया और उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगे। जमीन हथियाने के इरादे से युवक व उसकी मां का अपहरण करने वाले दोनों भू माफियाओं को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक तोरवा मेन रोड निवासी पीयूष गंगवानी का पैंडलवार नर्सिंग होम के पास मकान है। गंगवानी प्रोविजन के नाम से उनकी किराने की दुकान है। मिली शिकायत के अनुसार पेंडलवार नर्सिंग होम के पास उनकी बेशकीमती 4000 स्क्वायर फीट की जमीन है, जिस पर भूमाफिया और आदतन बदमाश ऋषभ पानीकर और नरेंद्र मोटवानी की नजर है।

इस तरह हुआ अपहरण

सूचना के अनुसार 20 अक्टूबर की शाम पीयूष गंगवानी अपनी मां के साथ स्कूटी से गोल बाजार सामान खरीदने जा रहा था। गांधी चौक मल्टीपरपज स्कूल के पास उन पर नरेंद्र मोटवानी और ऋषभ पानीकर की नजर पड़ी। मां-बेटे को रोककर उन्होंने बलपूर्वक अपनी कार में बिठा लिया और फिर उन्हें ऋषभ पानीकर के दयालबंद स्थित ऑफिस ले गए।

दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसाने की दी धमकी

आरोपी नरेंद्र मोटवानी और ऋषभ पानीकर ने दोनों से कहा कि पैंडलवार हॉस्पिटल वाली जमीन उन लोगों को दे दे नहीं तो दोनों को जान से मार दिया जाएगा। जब पीयूष ने जमीन बेचने से मना किया तो दोनों गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आए। आरोपियों ने यह भी धमकी दी कि अगर पीयूष उनके नाम जमीन नहीं करता तो वहां मौजूद उनकी साथी युवती उसे दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसा कर जेल भेज देंगे।

एक घंटे तक बनाया बंधक

नरेंद्र और ऋषभ ने उसकी मां को भी जान से मारने की धमकी दी। दोनों मां-बेटे को करीब 1 घंटे तक ऑफिस में बंधक बनाकर रखा। काफी मिन्नत मांगने और थाने में शिकायत नहीं करने के वायदे पर दोनों को छोड़ा गया। पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज की।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341 363 365 342 386 294 506 323 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। हालांकि पुलिस को देखकर दोनों भागने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान ऋषभ पानीकर के घर से 10.985 लीटर अंग्रेजी शराब भी मिला है, जिसे जप्त करते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की भी कार्यवाही अलग से की है।

First published on: Nov 03, 2022 06:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें