Chhattisgarh Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल किया गया है। प्रदेश कांग्रेस के 11 नए जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं। इस संबंध में AICC के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिए हैं। सक्ति में त्रिलोक चंद जयसवाल, बिलाईगढ़-सारंगढ़ में अरुण मालाकार और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की कमान अशोक श्रीवास्तव को सौंपी गई है।
इसके अलावा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में अनिल मानिकपुरी, कोरिया में प्रदीप गुप्ता, राजनांदगांव में भागवत साहू, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में उत्तम वासुदेव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में गजेंद्र ठाकरे, बस्तर में सुशील मौर्य, नारायणपुर में रजनु नेताम और कवर्धा में होरीराम साहू को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।