Bhilai: भिलाई शहर में गंदगी फैलाने वालों की अब खैर नहीं। शहर की साफ सफाई और गंदगी का जायजा लेने के लिए भिलाई निगम के आयुक्त रोहित व्यास खुद वार्ड क्षेत्रों का सघन दौरा करने जा रहे है। एक होटल व्यवसायी अपने होटल से निकलने वाले खराब अपशिष्ट को नाली में पूरी तरीके से बहा दिया था। गंदगी और बदबू इतनी थी कि मोहल्ले के लोग भी बदबू से परेशान हो गए थे। मौहले के लोगों ने निगम आयुक्त रोहित व्यास से इसकी शिकायत की।
निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों को जुर्माना लगाने के निर्देश दिए और होटल व्यवसायी को गंदगी नहीं फैलाने को लेकर हिदायत भी दी। परदेसी चौक के पास के छोटू होटल व्यवसायी को गंदगी फैलाने को लेकर 50000 रुपए जुर्माना लिया गया। साथ ही आगामी मानसून को देखते हुए नालियों की बड़े पैमाने पर सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वार्ड क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित न हो। गीले कचरे और सूखे कचरे को अलग-अलग देने को कहा गया है।