---विज्ञापन---

अंबिकापुर में ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, होटल में छिपे 3 संदिग्ध गिरफ्तार, 120 ATM कार्ड बरामद

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एटीएम शटर टेंपरिंग कर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 120 एटीएम कार्ड, एक कार, 4 मोबाइल फोन सहित 1 लाख 20 हजार रुपए जब्त किये हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी भरतीय स्टेट बैंक […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Dec 6, 2022 18:46
Share :

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एटीएम शटर टेंपरिंग कर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 120 एटीएम कार्ड, एक कार, 4 मोबाइल फोन सहित 1 लाख 20 हजार रुपए जब्त किये हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी भरतीय स्टेट बैंक अंबिकापुर के कैश आफिसर द्वारा एटीएम मशीन की शटर टेंपरिंग कर 28 नवंबर को 21 और 4 दिसंबर को 25 ट्रांजेक्शन कर दो लाख 10 हजार रुपए आहरण कर बैंक क्लेम करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी। कोतवाली पुलिस ने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने बस स्टैंड के आसपास के होटल, लॉजों में जांच की तो बस स्टैंड स्थित होटल में 3 संदिग्ध मिले जिनसे रुकने का कारण पूछा गया।

---विज्ञापन---

27 नवंबर से अंबिकापुर में रुके थे आरोपी

आरोपियों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली, जिसके बाद उनके पास से 120 एटीएम कार्ड, 4 नग मोबाइल एवं 1 लाख 20 हजार रुपए नगद बरामद किये हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह यूपी के जालौन से एमपी के सतना होते हुए 27 नवंबर को अंबिकापुर में रुके थे।

28 नवंबर व 4 दिसंबर को स्टेट बैंक के विभिन्न एटीएम से 46 ट्रांजेक्शन कर दो लाख 10 हजार रुपए एटीएम सेक्टर टेंपरिंग धोखाधड़ी किए थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपी कपिल विश्वकर्मा, नीरज निषाद, अजय कुमार निषाद उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Dec 06, 2022 06:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें