छत्तीसगढ़ में इन दिनों सुरक्षाबलों की तरफ से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार सख्त किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच मंगलवार को 18 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इस बात की जानकारी सुकमा एसपी किरण जी चव्हाण ने दी है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, जिसमें उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की नियाद नेल्लनार योजना से प्रभावित होकर मंगलवार को 18 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें से 10 नक्सलियों पर लाखों का इनाम घोषित है, जो करीब 39 लाख रुपये है।
10 इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण
सुकमा एसपी किरण जी चव्हाण ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले 18 नक्सलियों में 10 इनामी नक्सली समेत 4 नक्सली बटालियन क्रमांक 1 से 4 हार्डकोर और दक्षिण बस्तर में सक्रिय नक्सली शामिल हैं। इनमें से 2 नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये और 2 नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित है। इसके अलावा 6 नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपये का इनाम है। सुकमा एसपी किरण जी चव्हाण ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को अब छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने बाकी सभी नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: बिहार के सीमांचल जिलों और इंडो-नेपाल सीमा पर दिखे ड्रोन, लोगों के वीडियो हुए वायरल
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पिछले हफ्ते ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में कुख्यात माओवादी नेता बसवराजू समेत 8 नक्सली मारे गए थे। नारायणपुर पुलिस ने सोमवार को प्रशासन की देखरेख में उन सभी का अंतिम संस्कार कराया। मालूम हो कि 21 मई को बीजापुर-नारायणपुर सीमा के अबूझमाड़ के जंगलों में भी मुठभेड़ के दौरान कुल 27 नक्सली मारे गए थे, जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव बसवराजू शामिल था।