बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक पुलिसकर्मी से मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें ड्यूटी पर तैनात आरक्षक को महिला ने थप्पड़ जड़ दिया।
दरअसल, यह वायरल विडियो बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौक का बताया जा रहा है। कथित तौर पर नो एंट्री को लेकर विवाद हुआ तो आरक्षक मोरज सिंह को महिला ने थप्पड़ जड़ दिया। वायरल वीडियो 2 सितंबर की रात का है। इस वीडियो में दिख रहा है कि आरक्षक 788 मोरज सिंह एवं प्रकाश साहू की मोपका चौक में नाईट गश्त लगी थी।
इसी दौरान नो एंट्री को लेकर उनका एक महिला से विवाद हुआ और उस महिला ने तैश में आकर आरक्षक मोरज सिंह को जमकर थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद आरोपी महिला बेधड़क वहां से निकल गई। लेकिन इस घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, और अब वह पूरे शहर में वायरल हो रहा है। इस मामले की जांच सिटी कोतवाली की सीएसपी स्नेहिल साहू कर रही हैं।