रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दीवार ढहने से गई 5 लोगों की जान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मामला कांकेर जिले के पखांजूर तहसील के ग्राम पंचायत विकास पल्ली के ग्राम पी.वी.-110 का है। बताया जा रहा कि में लगातार बारिश की वजह से दीवार ढहने से परिमल मलिक और उनकी पत्नी सहति तीन बच्चों की मृत्यु हो गई। सीएम भूपेश ने जिला प्रशासन कांकेर को पीड़ित परिवार के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।
बता दें कि कांकेर जिले में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश होने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ऐसे में बीती रात बांदे थाना क्षेत्र अंतर्गत इरपानार के पास PV 110 गांव में एक मकान के गिर जाने से अंदर सो रहे 5 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। घटना की देर से सुबह जानकारी मिलते के बाद प्रशासन-पुलिस ने बचाव की कवायद शुरू की, लेकिन बारिश की वजह से नदी के उफान पर होने से मौके तक पहुंच पाने में राहत कार्य कर पाना मुश्किल है। ऐसे में विधायक अनूप नाग ने सरकार से स्थल तक पहुंचने के लिए हेलिकॉप्टर की मांग की है।
प्रदेश में बारिश का कहर
छत्तीसगढ़ में बीते तीन-चार दिनों से बारिश बरपा रही है। बिलासपुर में बीते 4 दिन से हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। निचली बस्तियों, मोहल्लों और वार्डों तक पानी पहुंच गया है। घर, स्कूल और दुकान जलमग्न हो गए हैं। शहरी क्षेत्र में सिरगिट्टी, तिफरा, सकरी, घुरू, अमेरी, मन्नाडोल, डिपरापारा, कुंदरापारा, देवारपारा, यदुनंदन नगर, उसलापुर और सरकंडा में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में पचपेड़ी, जोंधरा, मस्तूरी क्षेत्र में भी हालात बिगड़े हुए हैं। SDRF की टीम तमाम प्रभावित क्षेत्रों में लोगों का रेस्क्यू कर रही है। जोन वार इसके लिए मुनादी कर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।