---विज्ञापन---

बिहार

बिहार चुनाव में वोटर्स की बल्ले-बल्ले! फ्री राइड से लेकर सिनेमा टिकट पर डिस्काउंट तक, मिलेंगे ये ऑफर्स

आईएमए बिहार शाखा ने भी मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए पहल की है. संस्था ने चिकित्सकों से अपील की है कि जो मरीज मतदान करने के बाद क्लिनिक आएं और अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाएं, उन्हें ओपीडी में निःशुल्क परामर्श दिया जाए.

Author Written By: Akarsh Shukla Author Published By : Akarsh Shukla Updated: Nov 4, 2025 23:49

Bihar Assembly Election: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मगंलवार को सार्वजनिक रैलियों और प्रचार पर रोक लग गया. वोट डालने से 48 घंटे पहले धारा 126 लागू होने के बाद चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी जाती है. इस बीच मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान केंद्र तक लाने के लिए कई तरह के लुभावने ऑफर्स दिए जा रहे हैं. 6 नवम्बर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान करने वालों के लिए कई खास ऑफर और सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. प्रशासन और निजी संस्थान मिलकर मतदाता जागरूकता बढ़ाने की दिशा में अनूठी पहल कर रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान के लिए घरों से निकलें.

रैपिडो की फ्री सवारी


राइड-शेयरिंग प्लेटफॉर्म रैपिडो ने पटना जिला प्रशासन के साथ मिलकर “VOTENOW” कूपन कोड के तहत ₹50 तक की फ्री बाइक टैक्सी राइड देने की घोषणा की है. मतदाता इस कोड का उपयोग कर मतदान केंद्र तक जा सकते हैं. मतदान दिवस पर 1200 से अधिक रैपिडो कैप्टन शहरभर में सक्रिय रहेंगे. यह ऑफर केवल 6 नवम्बर को मान्य होगा.

सिनेमा टिकट पर 50% की छूट


पटना के सभी सिनेमा हॉल संचालकों ने तय किया है कि जो भी मतदाता अपनी स्याही लगी उंगली दिखाएंगे, उन्हें सिनेमा टिकटों पर 50% छूट दी जाएगी. यह छूट 6 और 7 नवम्बर दोनों दिन सभी शो पर लागू रहेगी.

डॉक्टरों से मुफ्त परामर्श


आईएमए बिहार शाखा ने भी मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए पहल की है. संस्था ने चिकित्सकों से अपील की है कि जो मरीज मतदान करने के बाद क्लिनिक आएं और अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाएं, उन्हें ओपीडी में निःशुल्क परामर्श दिया जाए.

फ्री फ्राइज का स्वाद भी


कुर्जी इंडस्ट्रियल एरिया रोड स्थित Spring Shakes Café ने भी मतदान दिवस पर ऑफर जारी किया है. 6 नवम्बर को वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाने पर ग्राहकों को फ्री मिनी फ्रेंच फ्राइज दी जाएगी. यह ऑफर सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक मान्य रहेगा.

मतदान का दिन, जश्न का दिन


बिहार में प्रशासन और निजी संस्थाओं की ये पहलें मतदाता सहभागिता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम हैं. तो इस बार वोट डालिए, और लोकतंत्र के इस उत्सव में हिस्सा लेकर लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ कई शानदार ऑफरों का भी आनंद लीजिए.

First published on: Nov 04, 2025 11:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.