---विज्ञापन---

बिहार में अपना सियासी वजूद तलाशने उतरेंगे कुशवाहा, विरासत बचाओ यात्रा की करेंगे शुरूआत

Bihar News: बिहार की राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा नई पार्टी बनाकर अब चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा मंगलवार से विरासत बचाओ यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। कुशवाहा इस यात्रा की शुरूआत महात्मा गांधी की कर्मभूमि चम्पारण से करने जा रहे हैं। मंगलवार से शुरू […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 28, 2023 11:11
Share :
Upendra Kushwaha Will Start Virasat Bachao Yatra
Upendra Kushwaha Will Start Virasat Bachao Yatra

Bihar News: बिहार की राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा नई पार्टी बनाकर अब चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा मंगलवार से विरासत बचाओ यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं।

कुशवाहा इस यात्रा की शुरूआत महात्मा गांधी की कर्मभूमि चम्पारण से करने जा रहे हैं। मंगलवार से शुरू हो रही इस यात्रा का समापन जगदेव प्रसाद के स्मारक कुर्था में होगा।

---विज्ञापन---

बिहार के 28 जिलों तक पहुंचेंगी यात्रा

यात्रा के प्रभारी रामपुकार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपेंद्र कुशवाहा मंगलवार को चंपारण के भितिहरवा के गांधी आश्रम से एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ विरासत बचाओ नमन यात्रा की शुरूआत हो जाएगी। यात्रा बिहार के 28 जिलों में जाएगी। यात्रा के दौरान कुशवाहा महापुरूषों के जन्म एवं कर्मस्थली पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे।

दो चरणों में पूरी होगी यात्रा

यात्रा के दौरान कुशवाहा युवाओं और किसानों से संवाद करेंगे। सिन्हा ने बताया कि यह यात्रा कुशवाहा दो चरणों में करेंगे। यात्रा का पहला चरण 28 फरवरी से शुरू हो रहा है। जो 6 मार्च तक चलेगा। वहीं इस यात्रा का दूसरा चरण 15 मार्च से 20 मार्च तक चलेगा।

---विज्ञापन---

अब इसके सियासी मायने समझिए

जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा फिर एक बार नई पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं। लोकसभा चुनावों में एक साल का वक्त बचा है। उससे पहले उनकी यह कोशिश रहेगी कि जेडीयू में विलय से पहले उन्होंने जो राजनीतिक जमीन अपने लिए तैयार की थी।

उसको पुनः पा सके। क्योंकि इतना तो तय है कि कुशवाहा लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बीजेपी के साथ गठबंधन जरूर करेंगे। बीजेपी से गठबंधन करने से पहले वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन्हें गठबंधन में ठीक-ठाक सीटें लड़ने को मिले। उसकी शुरूआत वे नमन यात्रा से कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 28, 2023 09:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें