---विज्ञापन---

महाबोधी मंदिर से पैसे चुराते बौद्ध भिक्षु का लाइव वीडियो, भगवान बुद्ध के पैर छूकर मांगी माफी

Mahabodhi Temple Thievery Video Viral: महाबोधी मंदिर की दानपेटी से पैसे चुराने का लाइव वीडियो सामने आया है। आरोप बौद्ध भिक्षु पर लगे हैं, जिसकी शिनाख्त करके पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। वारदात गर्भगृह में लगे CCTV कैमरे में कैप्चर हुई।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: May 5, 2024 11:10
Share :
Bihar Gaya Mahabodhi Temple Cash Thievery Video Viral
Bihar Gaya Mahabodhi Temple Cash Thievery Video Viral

Mahabodhi Temple Cash Thievery Video Viral: बिहार के गया में स्थित महाबोधी मंदिर से पैसे चुराने का लाइव वीडियो सामने आया है। महाबोधी मंदिर के गर्भगृह से एक बौद्ध भिक्षु ने पैसे चुराए। जाते समय वह भगवान बुद्ध के पैर छूकर उन्हें नमन करके माफी मांगता नजर आया।

घटना गर्भगृह में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। समिति ने CCTV फुटेज भी पुलिस को हैंडओवर कर दिया है, जिससे आरोपी की शिनाख्त करके पुलिस उसकी तलाश में जुटी गई है।

---विज्ञापन---

 

यह भी पढ़ें:6 लोगों की मौत, खून से सनी कार; दर्शन करने गणेश मंदिर जा रहा था परिवार

चोरी करने वाला भिक्षु करता था देखरेख

बता दें कि बिहार में बोधगया के महाबोधी मंदिर में भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। यहां प्रति वर्ष विभिन्न देशों के लाखों बौद्ध श्रद्धालु, बौद्ध भिक्षु और विदेशी पर्यटक दर्शन करने आते हैं। महाबोधी मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के दर्शन करके महाबोधी वृक्ष के नीचे साधना करते हैं, लेकिन गर्भगृह में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के नीचे रखी दानपेटी से पैसे चोरी हो गए हैं। श्रद्धालु दानपेटी में रुपये डालते हैं, जिन्हें गर्भगृह की देखभाल के लिए रखा गया बौद्ध भिक्षु निकाल कर ले गया। गर्भगृह में सुरक्षा के दृष्टिगत लगाए गए CCTV कैमरे में बौद्ध भिक्षु की हरकत कैद हो गई।

यह भी पढ़ें:Poonch Terror Attack: आतंकियों ने क्यों टारगेट किए Air Force के जवान? एक शहीद, 4 घायल

दानपेटी खुली मिली, बौद्ध भिक्षु गायब मिला

वीडियो में नजर आ रहा है कि गर्भगृह की सेवा में तैनात बौद्ध भिक्षु देररात गर्भगृह में आता है। दानपेटी खोलकर उसमें से पैसे निकालता है। पैसों को अपने चीवर में रखता है। उसके बाद वह भगवान बुद्ध की प्रतिमा के पैर छूकर नमन करता है। सुबह गर्भगृह में पूजा करने आए लोगों को दानपेटी खुली मिली और बौद्ध भिक्षु धम्मिका गायब मिला तो चोरी होने का शक हुआ। CCTV कैमरे खंगालने पर धम्मिका चोरी करता दिखा। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर CCTV फुटेज और चोरी की लिखित शिकायत लेकर मामला दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें:3000 फीट ऊंचाई, 2 मिनट में टुकड़ों में बंटा जहाज, दलदल में गिरा और मारे गए 114 पैसेंजर्स

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: May 05, 2024 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें