(अवधेश कुमार, गोपालगंज)
Gopalganj Parliamentary Seat: बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच अजब गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। बात बिहार की गोपालगंज सीट की हो रही है। यहां पर एक निर्दलीय प्रत्याशी गधे पर सवार होकर अपना नामांकन करने पहुंच गए। उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। बता दें कि कुचायकोट प्रखंड के शामपुर गांव के रहने वाले पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र बैठा तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। अपना नामांकन करने के बाद सत्येंद्र बैठा ने कहा कि लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार भी गधे पर सवार होकर करेंगे।
— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) May 3, 2024
बैठा ने कहा कि चुनाव जीतकर लोग सांसद चुने जाने के बाद दिल्ली चले जाते हैं। गोपालगंज में पिछले तीन दशक से कोई विकास कार्य नहीं हुआ। डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान पर हैं। सांसद बनने के बाद जनप्रतिनिधि जनता को तवज्जो नहीं देते हैं। इसलिए वे गधे पर सवार होकर आए हैं।