---विज्ञापन---

बिहार के हाजीपुर में पुलिसकर्मी की करतूत, मुखिया संग मिलकर केंद्रीय मंत्री और विधायक के ड्राइवर के साथ की बेरहमी

Union Minister and Hajipur MLA Driver Brutally Beaten by Police: ड्राइवर का आरोप है उसकी ये हालत पुलिस और स्थानीय मुखिया ने की है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 12, 2023 13:42
Share :

Union Minister and Hajipur MLA Driver Brutally Beaten by Police: अक्सर देखा जाता है कि लोग बड़ी हस्तियों और आधिकारियों के साथ अपनी पहचान का फायदा उठाते है, लेकिन बिहार के हाजीपुर से मारपीट का एक ऐसा मामला आया है, जिसमे नेता, विधायक और मंत्री की पहचान पीड़ित के काम नहीं आ सकी। यहां केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह के ड्राइवर की पीट- पीटकर बुरी हालत कर दी गई है। नेता के ड्राइवर का आरोप है उसकी ये हालत पुलिस और स्थानीय मुखिया ने की है। घायल ड्राइवर का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये है मामला 

पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि घर से हाजीपुर आते समय जडुआ में जाम लगा हुआ था। वहां डबल स्टार दरोगा अरविंद थे, वो बोले हम दाये साइड से आ रहे थे और हम बोले कि बाय साइड से आए हैं। बस इतने में वो हमारे बाइक के आगे आ गए और गाड़ी चाबी छीन ली। सब इसी बात दरोगा उसे जडुआ से उठाकर कंनपुरा में ले गए और वहां उसकी खूब पीटाई की। इसी बीच वहां स्थानीय मुखिया 10-15 लोगों के लेकर पहुंच गया, फिर उन लोगों ने भी उसकी पीटाई की। इसके बाद आरोपी उसे केंद्रीय मंत्री के घर के करीब बने एक अंडरग्राउंड में ले गए, यहां भी उसे बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित उन लोगों से लगातार मदद की गुहार लगता रहा लेकिन उन्होंने एक न सुनी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: चिराग पासवान की CM नीतीश को नसीहत, बोले- PM मोदी के सामने क्या कहेंगे सोचिए

घायल ड्राइवर अस्पताल में भर्ती

घायल ड्राइवर की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है, जो सुल्तानपुर का रहने वाला है। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने पीटकर ऐसे भी छोड़ दिया। कुछ समय बाद पास के स्थानीय लोगों ने उसे खून से लथपथ हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ड्राइवर चंदन कुमार की ये खबर सुनते ही हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायल चंदन से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली और आरोपियों के लिए सजा की मांग की है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 12, 2023 01:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें