---विज्ञापन---

बिहार

‘प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त’, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने NDA सरकार पर साधा निशाना

Bihar News: बिहार के बिहारीशरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में बच्चों मामूली विवाद को मारपीट हो गई। इस बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें नाबालिग समेत दो लोगों की सिर में गोली लगने से मौत हो गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 7, 2025 21:37
Chirag Paswan, Bihar News, Nalanda, Bihar, Biharisharif, Nitish kumar, NDA Government, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, बिहार खबर, नालंदा, बिहारीशरीफ, नीतीश कुमार, एनडीए सरकार
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा

Bihar News: बिहार में नालंदा के बिहारशरीफ में बदमाशों ने नाबालिग समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

---विज्ञापन---

कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवासन के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,”कल नालंदा के बिहारीशरीफ में अपराधियों द्वारा 16 वर्षीय हिमांशु पासवान एवं 20 वर्षीय अनु कुमार की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। यह जघन्य घटना न केवल मानवता को झकझोरती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।”

प्रदेश में अपराध चरम पर

केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट में लिखा, ”प्रदेश ने अपराध चरम पर है , प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिले में अपराधियों द्वारा ऐसी घटना को अंजाम देना ये स्पष्ट दर्शाता है कि अपराधियों का मनोबल चरम पर है। स्थानीय प्रशासन से दूरभाष के माध्यम से मेरी बात हुई है , अपराधियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई के लिए निर्देशित भी किया।”

मामूली विवाद में चली थी गोली

बिहारीशरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में बच्चों मामूली विवाद को मारपीट हो गई। इस बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें नाबालिग समेत दो लोगों की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद बिहारीशरीफ में जमकर बवाल हुआ है।

First published on: Jul 07, 2025 09:00 PM