---विज्ञापन---

बिहार

तेजस्वी यादव फिर बने पिता, फेसबुक पर दिखाई बेटे की तस्वीर, कलह के बीच लालू परिवार से मिली गुड न्यूज

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव एक बार फिर दादा बन गए हैं। उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर दी थी। पढ़ें पटना से अमिताभ ओझा की रिपोर्ट...

Updated: May 27, 2025 07:56
Tejaswi Yadav Became a Father Again (1)

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के घर में पिछले कुछ दिनों से तेज प्रताप को लेकर परिवारिक कलह चल रहा था। इसी बीच लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर एक खुशखबरी शेयर की है। दरअसल, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिर से पिता बने हैं। तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने मंगलवार की सुबह बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर दी है। इसके साथ ही उन्होंने बेटे की तस्वीर भी शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनके घर में एक बेटा हुआ है।

‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ…’

दोबारा पिता बनने की घोषणा करते हुए तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट और X पोस्ट में लिखा कि ‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत खुश हूं, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!’ इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे की एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें उनका बेटा उनके सामने सोया हुआ है और तेजस्वी उन्हें प्यार से देखते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक उन्हें इस खुशी के लिए खूब बधाई दे रहे हैं।

 

कोलकाता के अस्पताल में हुआ बेटे का जन्म

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में खबर आई थी कि तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। वह कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती थीं। बीते दिन लालू यादव और राबड़ी देवी कोलकाता अस्पताल पहुंचे। वहीं तेजस्वी यादव पहले से ही कोलकाता में पत्नी के साथ हैं। तेजस्वी यादव के उनकी बहन मीसा भी कोलकाता में ही है। मीसा ने भी X पर भतीजे की तस्वीर शेयर की और लिखा कि हमारे परिवार में नए मेहमान का आगमन हुआ है। तेजस्वी और राजश्री को बहुत-बहुत बधाई! ईश्वर इस नए बच्चे को ढेर सारा प्यार और खुशियां दे।

नवरात्रि में हुई थी बेटी

मालूम हो कि इससे पहले मार्च 2023 में तेजस्वी और राजश्री एक बेटी के माता-पिता बने थे। राजश्री ने 27 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्रि के दौरान बेटी को जन्म दिया था। इसलिए लालू यादव ने अपनी पोती का नाम कात्यायनी रखा।

First published on: May 27, 2025 06:35 AM