अमिताभ ओझा
Tejashwi Yadav Supported Caste Census : बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट पर चल रहे विवाद के बीच अब पूरे देश में अलग-अलग पार्टियां और सरकार, जातीय जनगणना के समर्थन में आ गई हैं। कई राज्यों में जातीय गणना की मांग उठ रही है, बता दें कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी जातीय गणना की बात दुहराई है वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव ने भी अब राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना की मांग को दोहराया है।
गणना की रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम लोग शुरू से ही मांग करते आ रहे हैं कि बिहार ही नहीं पूरे देश में जातीय गणना का काम होना चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि जातीय गणना पूरे देश में हो जाती है तो हमें पता चल जाएगा कि किस जाति के कितने लोग हैं, और उनमें कितने गरीब हैं। तेजस्वी यादव का कहना है कि ऐसे लोगों के लिए सरकार अलग से योजना बनाएगी ताकि उनका भी विकास हो सके। तेजश्वी यादव ने यह भी कहा कि जिनको लग रहा है कि जातीय जनगणना में गड़बड़ी हुई है तो वे लोग केंद्र सरकार से जनगणना करा लें।
जेपी नड्डा पर कसा तंज
डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी तंज कसा। जेपी नड्डा द्वारा पटना में क्षेत्रीय दल और परिवारवाद पार्टियों को लेकर दिए गए बयान पर तेजस्वी यादव ने आज पलटवार करते हुए कहा कि अब पूरे देश से बीजेपी समाप्त हो रही है, उनका जनाधार कम हो रहा है इसलिए भाजपा के नेता इस तरह की बाते कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि जितने भी क्षेत्रीय दल बीजेपी के साथ थे, आज वह उनसे अलग हो गए।