---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में इंडिया गठबंधन का कौन होगा सीएम फेस? कांग्रेस नेता ने सुझाया ये नाम

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा बढ़ता जा रहा है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव की बैठक के बीच कांग्रेस नेता ने इंडिया गठबंधन के सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 7, 2025 08:23
सांकेतिक तस्वीर

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ने रविवार को पटना में तेजस्वी यादव के साथ अहम बैठक की, जिसमें कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता शकील अहमद खान भी मौजूद रहे। राज्य में इंडिया गठबंधन से कौन सीएम फेस होगा? इसे लेकर कांग्रेस नेता ने ये नाम सुझाया है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को बिहार दौरे पर रहेंगे। इससे ठीक एक दिन पहले कांग्रेस और राजद नेताओं के बीच मीटिंग हुई थी। बिहार में इंडिया गठबंधन के सीएम फेस के सवाल पर कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने जवाब दिया कि तेजस्वी यादव विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। वह सभी विपक्षी दलों का प्रतिनिधित्व करते हैं और महागठबंधन के सभी घटकों के समर्थन से विधानसभा के बाहर भी ऐसा करते रहेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शामिल होंगे राहुल गांधी, बिहार के युवाओं से की ये अपील

बिहार कांग्रेस प्रमुख ने इंडिया ब्लॉक में मतभेद को खारिज किया

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने इंडिया ब्लॉक में आंतरिक मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ एनडीए को हराने के अपने लक्ष्य को लेकर गठबंधन एकजुट है। पटना में हुई राजेश कुमार और तेजस्वी यादव की बैठक को विधानसभा चुनाव को लेकर काफी अहम माना जा रहा है।

---विज्ञापन---

नियमित रूप से होती रहेंगी इंडिया ब्लॉक की बैठकें : राजेश कुमार

बैठक के बाद राजेश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के साथ यह एक औपचारिक बैठक थी। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले इंडिया ब्लॉक के सभी घटकों के साथ ऐसी बैठकें नियमित रूप से होती रहेंगी। इंडिया ब्लॉक और घटक दलों का संकल्प है कि एक साथ मिलकर लड़ना और देश एवं बिहार दोनों को बचाने के लिए एनडीए को हराना है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि महागठबंधन में कोई मतभेद नहीं है। हम एकजुट हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में हम मिलकर एनडीए को हराएंगे।

बीजेपी नेताओं से अलग नहीं है नीतीश कुमार : शकील अहमद खान

कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर कहा कि बीजेपी अनपढ़ और असभ्य नेताओं से भरी पार्टी है। उन्होंने कहा कि जदयू नेताओं ने भी इसी तरह की भावनाएं व्यक्त करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भी बीजेपी नेताओं से अलग नहीं हैं। लोग इस बिल पर उनके रुख के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें : वक्फ संशोधन बिल पर लालू यादव की पार्टी का अगला स्टैंड क्या? आरजेडी सांसद मनोज झा ने बताया

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 07, 2025 08:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें