---विज्ञापन---

बिहार

‘वह पहले हमारे पिताजी से डरता था, अब हमसे डरता है’

Tej Pratap Yadav: सौरव कुमार, पटना; बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। गुरुवार को उन्होंने पटना के राजेन्द्र नगर में मैकडॉवेल गोलंबर पार्क 2 और 3 का उद्घाटन किया। यहां विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्थानीय […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Aug 3, 2023 21:42
Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav

Tej Pratap Yadav: सौरव कुमार, पटना; बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। गुरुवार को उन्होंने पटना के राजेन्द्र नगर में मैकडॉवेल गोलंबर पार्क 2 और 3 का उद्घाटन किया। यहां विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्थानीय भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया, लेकिन वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

‘अरुण सिन्हा भगोड़ा है’ 

तेजप्रताप यादव से जब अरुण सिन्हा के गायब रहने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह भगोड़ा है, पहले हमारे पिताजी से डरता था आज हमसे डरके नहीं आया। तेजप्रताप ने कहा कि अरुण सिन्हा को इस कार्यक्रम में रहना चाहिए था। जनता ने उन्हें चुनकर विधायक बनाया है। विधायकी का दुरुपयोग करना बंद करें। जनता के प्रतिनिधि को इस मौके पर उपस्थित रहना चाहिए था। अरुण सिन्हा ने जनता के भरोसे को तोड़ने का काम किया है।

---विज्ञापन---

तेज प्रताप ने ट्ववीट कर कहा- पटना और राज्य के प्रमुख शहरों में आमजनों के लिए पार्क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही इन पार्कों का लोकार्पण किया जाएगा। आप सभी भी पौधा लगाएं और पार्क को सुरक्षित रखें।

First published on: Aug 03, 2023 09:42 PM

संबंधित खबरें