बिहार के शेखपुरा जिले के जमालपुर मोहल्ले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां मोहल्ले के लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई युवक मिलकर एक शख्स के कपड़े फाड़ते हुए उसकी पिटाई कर रहे हैं। वहां कुछ महिलाएं भी मौजूद थीं।
घर में घुसकर भर दिया सिंदूर
बताया जा रहा है कि एक युवक जबरन एक घर में घुस गया और वहां सो रही लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के जमालपुर मोहल्ले की बताई जा रही है। पीटे गए युवक ने पूछताछ में बताया कि वह मटोखर के वार्ड पार्षद धीरज कुमार के साथ आया था। धीरज कुमार और उसका साथी दीपू कुमार, अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद स्थित एक लड़की के घर में जबरन घुस गए और सो रही लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया।
लड़की की आंख खुल गई और उसने तुरंत परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद आरोपी भागने लगे, लेकिन लड़की के भाई ने पीछा कर एक युवक को जमालपुर के पास पकड़ लिया। इसके बाद मोहल्ले के पांच-छह लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।
एक शख्स हिरासत में, मुख्या आरोपी फरार
घटना की जानकारी मिलते ही शेखपुरा टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। युवक का कहना है कि उसे यह पता नहीं था कि वार्ड पार्षद क्या करने वाला है। उसने खुद कोई गलत काम नहीं किया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। वहीं, जिस शख्स ने लड़की की मांग में सिंदूर भरा था, वह मौके से फरार होने में सफल रहा।
यह भी पढ़ें : बिहार में 15 जून तक होगी गेहूं की खरीदारी, 48 घंटे में होगा भुगतान
टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लड़की के परिजनों का कहना है कि आरोपी मटोखर से हुसैनाबाद अक्सर आते-जाते रहते थे, और इसी बीच उन्होंने मौके का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया।