---विज्ञापन---

Muzaffarpur Murder Case: बिहार में प्रॉपर्टी डीलर और दो बॉडीगार्ड की गोली मारकर हत्या, शूटरों ने किए 30 राउंड फायर

Muzaffarpur Murder Case: बिहार के मुजफ्फरपुर में उपद्रवियों ने शुक्रवार रात प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके दो बॉडीगार्ड्स की हत्या कर दी गई। गोलीबार में दो अन्य घायल हुए हैं। जिनकी हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अपराधियों ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 22, 2023 09:55
Share :
Muzaffarpur Murder Case, Ashutosh Shahi, Crime News
Muzaffarpur Murder Case

Muzaffarpur Murder Case: बिहार के मुजफ्फरपुर में उपद्रवियों ने शुक्रवार रात प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके दो बॉडीगार्ड्स की हत्या कर दी गई। गोलीबार में दो अन्य घायल हुए हैं। जिनकी हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अपराधियों ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना को लेकर आसपास तनाव है। पुलिस बल को तैनात किया गया है। हत्यारों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 30 से ज्यादा राउंड फायर किए।

दो बाइकों पर आए चार हमलावर

यह पूरा मामला नगर कोतवाली इलाके के चंदवारा आजार रोड स्थित वकील सैय्यद कासिम हसन उर्फ डॉलर के घर की है। प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही शुक्रवार की रात 9 बजे अपने तीन गार्ड मोहम्मद निजामुद्दीन, ओंकार नाथ सिंह और राहुल कुमार के साथ वकील डॉलर से मिलने गया था। वह वकील के ऑफिस में बैठकर बातें कर रहा था, तभी दो बाइकों पर सवार होकर चार हमलाकर मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

---विज्ञापन---

शाही और उनके गार्ड की मौके पर मौत

गोली लगने से प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके गार्ड निजामुद्दीन की मौके पर मौत हुई है। वहीं, ओंकार नाथ सिंह और राहुल कुमार, वकील डॉलर गोली लगने से घायल हो गए। गोलीकांड के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई। इस बीच हमलावर भाग निकले। वहीं, देर रात राहुल कुमार ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

सूचना पाकर एसएसपी राकेश कुमार और अहियापुर थानेदार अरुण कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से बयान लिए हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गोली चलाने वाले चार लोग थे जो 2 बाइकों पर आए थे। हमें जब पता चला तो हम यहां पहुंचे। गोली आशुतोष शाही को लगी हैं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई उनके बॉडीगार्ड को भी गोली लगी है।

प्रॉपर्टी विवाद हत्याकांड की वजह

एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना में 2 बाइकों पर कुल 4 अपराधी थे। FSL की टीम ने घटना स्थल की जांच की है। अभी तक की जानकारी में प्रॉपर्टी के विवाद की बात सामने आई है। आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Saamana Editorial: क्या एजेंडा टोली मणिपुर फाइल्स भी बनाएगी?

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jul 22, 2023 09:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें