---विज्ञापन---

बिहार

‘जन सुराज वोटकटवा पार्टी है और यह RJD-BJP को खत्म कर देगी’, बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा

Prashant Kishor New: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर शुक्रवार को औरंगाबाद के गोह पहुंचे। जहां उन्होंने बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस बार वोट लालू, नीतीश या मोदी के लिए नहीं, बल्कि बिहार में बदलाव के लिए देना है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Jul 11, 2025 21:21
Prashant Kishor, Bihar Election 2025।
प्रशांत किशोर ने माना जन सुराज वोटकटवा पार्टी है।(Pic Credit-ANI)

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर शुक्रवार को औरंगाबाद के गोह पहुंचे। जहां उन्होंने बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया। सभा में प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बच्चों की चिंता क्या होती है, ये लालू जी से सीखिए। उनका बेटा 9वीं भी पास नहीं कर पाया, फिर भी वे उसे बिहार का सीएम बनाना चाहते हैं। दूसरी तरफ बिहार के लाखों युवा मैट्रिक, बीए, एमए कर चुके हैं, फिर भी बेरोजगार हैं।

‘जन सुराज वोटकटवा पार्टी है’

वहीं, सभा को संबोधत करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया। मीडिया द्वारा जब सवाल पूछा गया कि भाजपा का आरोप है कि उनकी पार्टी ने बिहार में 20 प्रतिशत वोट काटने के लिए कांग्रेस के साथ सांठगांठ किया है। इस सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘अभी तक आरजेडी कह रही थी कि भाजपा ने जन सुराज के साथ सांठगांठ किया है। अब भाजपा कह रही है कि कांग्रेस ने जन सुराज के साथ सांठगांठ किया है। हर कोई कहता है कि जन सुराज वोटकटवा पार्टी है। इसलिए मैं ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं कि जन सुराज वोटकटवा पार्टी है। यह दोनों के वोट काटेगी और उन्हें खत्म कर देगी।’

---विज्ञापन---

औरंगाबाद की जनता से किया बड़ा वादा

इससे पहले प्रशांत किशोर ने औरंगाबाद की जनता से बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। साथ ही 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी। जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं होगा, तब तक सरकार निजी स्कूलों की फीस भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।

बिहार में जनता का राज स्थापित करें: प्रशांत किशोर 

उन्होंने आगे कहा कि इस साल छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी के लिए घर छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि अगली बार वोट नेताओं के चेहरे देखकर नहीं, अपने बच्चों के भविष्य को देखकर दें, जो नेता आपको और आपके बच्चों को लूटते हैं, उन्हें वोट न दें। बिहार में जनता का राज कायम करें।

First published on: Jul 11, 2025 09:19 PM

संबंधित खबरें